लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से यूपी आ रहे सभी लोगों को क्वारंटीन करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम, पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि ऐसे व्यक्तियों को सीधे उनके घर ले जाने के बजाय धर्मशालाओं, हॉस्टलों इत्यादि में क्वारंटीन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं, उनका चिकित्सीय परीक्षण किया जाय और खान-पान की भी व्यवस्था की जाय।
मुख्यमंत्री ने सभी डीएम-एसएसपी तथा सीएमओ को आपस में संवाद बनाकर कोरोना नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने पिछले तीन दिनों में आए लोगों चिह्नित कर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम क्वारंटीन के भी निर्देश दिए।
उन्होंने नोडल अफसरों से कहा कि वे विभिन्न राज्यों में रह रहे यूपी के लोगों को लॉकडाउन के दौरान वहीं रोकें। उन्हें बताएं कि इसी में सभी की सुरक्षा व भलाई है। उन्होंने अफसरों को संबंधित राज्यों से समन्वय कर यूपी के लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था कराने को कहा। कोई समस्या होने पर यूपी सरकार खुद व्यवस्था करेगी।
मकान मालिक दिहाड़ी मजदूरों से न लें एक माह का किराया
मुख्यमंत्री ने मकान मालिकों से दिहाड़ी मजदूरों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों से एक माह का किराया न लेने की अपील की है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली व पानी का कनेक्शन एक माह तक न काटा जाए और आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड बढ़ाएं, आर्मी अस्पताल को जोड़ें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आइसोलेशन वॉर्ड की संख्या बढ़ाने और इसके लिए आर्मी के कमांड अस्पतालों को जोड़ने का निर्देश दिया है। इससे टेस्टिंग लैब की क्षमता में बढ़ोतरी हो सकेगी। उन्होंने सेवानिवृत चिकित्सकों की सेवाएं लेने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे। इसमें कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए लागू की गयी लॉकडाउन व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने प्रदेश में विभिन्न राज्यों से आ रहे लोगों की सूची तैयार कर शासन व प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा, कोरोना से निपटने के लिए लेवल-2 तथा लेवल-3 अस्पतालों की संख्या में वृद्धि की जाए। दवा की आपूर्ति और खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि की सुचारु आपूर्ति के लिए सप्लाई चेन को पूरे राज्य में मजबूत बनाने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। इसके लिए आवश्यक है कि राज्य सरकार के स्तर से गठित 11 समितियां युद्धस्तर पर कार्य करें। वे सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई नागरिक भूखा न रहे। उन्होंने गेहूं की खरीद अप्रैल के द्वितीय सप्ताह से शुरू कराने को कहा है।
औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त ने बताया है कि श्रमिक भरण-पोषण योजना के माध्यम से 28 माच को एक लाख और श्रमिकों के खातों में 1000 रुपये भेज दिए गए। ईंट भट्ठे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। सात लाख से अधिक श्रमिकों को इसके पहले भुगतान किया जा चुका है।
'मजदूरों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों से एक माह का किराया न लेने की अपील'
मुख्यमंत्री ने मकान मालिकों से दिहाड़ी मजदूरों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों से एक माह का किराया न लेने की अपील की है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली व पानी का कनेक्शन एक माह तक न काटा जाए और आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बाहर से आने वालों का होम कोरंटाइन कराने के फरमान
मुख्यमंत्री ने सभी डीएम-एसएसपी तथा सीएमओ को आपस में संवाद बनाकर कोरोना नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों को चिह्नित कर स्वास्थ्य परीक्षण कर संदिग्ध लोगों का होम कोरंटाइन कराएं।
पुलिस मेस में खाने के पैकेट तैयार कराने के फरमान
मुख्यमंत्री ने डीजीपी को पुलिस लाइन की मेस में कुक्ड फूड के पैकेट तैयार कराने का निर्देश दिया है। धर्मार्थ व स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से गरीब, जरूरतमंद श्रमिकों, निराश्रितों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
राम नवमी के दिन खुले रहेंगे बैंक
एक अप्रैल को वाणिज्यिक बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी व दो अप्रैल को राम नवमी का अवकाश रहता है। मुख्यमंत्री ने दो अप्रैल को दो घंटे के लिए बैंक खोलने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ का क्रियान्वयन भी शीघ्रता से कराने का निर्देश दिया है।
Comments