सौगात: कौवा बाग अंडर पास से आवागमन शुरू, सांसद रवि किशन ने किया जनता के प्रति खुशी का इजहार


  • कौवा बाग अंडर पास से आवागमन शुरू सांसद रवि किशन ने दी पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक को बधाई और जनता के प्रति जताई खुशी


गोरखपुर। लंबे इंतजार के बाद कौवा बाग अंडर पाई पास आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इस पर सांसद रवि किशन ने पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों और इंजीनियरों को बधाई दी है। सांसद रवि किशन ने कहा कि शहर की आधी आबादी इस अंडर बाईपास से गुजरेगी जिससे ट्रैफिक  व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी और लोगों को इसका सीधा सीधा फायदा मिलेगा सांसद रवि किशन ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भी बधाई दी है। 



सांसद 'पीआरओ' पवन दुबे के अनुसार सांसद रवि किशन ने कहा कि मैंने दो बार इस अंडर बाईपास का निरीक्षण किया था क्योंकि यह योजना उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक थी और मैंने जब इस अंडरपास का निरीक्षण किया था तो वहां संबंधित अधिकारी को इसका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर के फरवरी तक इसको पूर्ण रूप से तैयार कर जनता के लिए खोल दिया जाए जिसका संज्ञान लेते हुए महाप्रबंधक ने इसे फरवरी माह के अंत में ही शुरू कर दिया और आम जनता को राहत दी है, जिसके लिए मैं सांसद रवि किशन महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे व संबंधित अधिकारियों को बधाई देता हूं अंडरपास खुलने से महानगर के उत्तरी छोर के हजारों नागरिकों को जाम से राहत मिल गई है अंडरपास का निर्माण पिछले 2 सालों से चल रहा था जिसे फरवरी के अंत में खोल दिया गया है।


Comments