महिलाओं को सशक्त बनाने में 'युवा इन्डिया' का प्रयास सराहनीय : सुधा मोदी

युवाइंडिया 20 दिवसीय शीतकालीन शिविर का शुभारंभ



"यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया)" द्वारा लगातार 3 वर्षों से चल रहे असहाय, गरीब लड़कियों व महिलाओं के कौशल विकास कैम्प के क्रम मे इस वर्ष भी तुर्कमानपुर यादव टोला मे 20 दिवसीय शीतकालीन कैम्प का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि आदित्य प्रकाश वर्मा (पुलिस अधीक्षक यातायात, गोरखपुर) की पत्नी सीमा वर्मा व विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुधा मोदी, सरदार जसपाल सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव और कार्यक्रम अध्यक्ष सुमन गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। सुधा मोदी ने रिबन काट कर कैंप शुभारम्भ किया।



अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि संस्था पिछले 3 वर्षों से जनवरी-फरवरी माह में शीतकालीन कैम्प का आयोजन करती है ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके। 
शीतकालीन कैम्प में 4 फ़रवरी से 23 फ़रवरी 2020 तक तुर्कमानपुर के यादव टोला, कसाई टोला, अंबेडकर बस्ती की महिलायें व बच्चियां प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। कैम्प का समय 11:30 बजे से 4 बजे तक रहेगा। मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कैम्प में बोलते हुए कहा कि संस्था का यह प्रयास बहुत सराहनीय व काबिले तारीफ है। जिसके लिए युवा इंडिया टीम बधाई की पात्र है। सीमा वर्मा ने कहा कि नारी ही श्रृष्टि में बदलाव लाने की ताकत रखती है। ऐसे कैम्प से हर वर्ग की महिला प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनती है। 
विशिष्ट अतिथि सुधा मोदी रहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर से ही महिला सशक्तिकरण की सोच सफल हो सकती है। जब हर महिला खुद को सशक्त बनाने में घर से ही शुरुआत करें तो नारी को पहली पंक्ति में आने से कोई नही रोक सकता। जसपाल सिंह ने उपस्थित लोगों को रक्तदान करने व उससे होने वाले लाभ को बताया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुमन गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित के साथ कार्यक्रम की समापन किया। 
इस मौके पर संतोष गुप्ता, राजू, ऋषभ, विशाल, सावन, युवराज, शशि कला, अलका, खुशी, मयंक, सुमित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Comments