जेसीआई मिडटाउन ने बच्चों को परीक्षा के प्रति तनावमुक्त रहने सिखाया गुर


गोरखपुर। जेसीआई मिडटाउन के द्वारा बच्चों मे परीक्षा के प्रति तनावमुक्त, समय सदुपयोग, एकाग्रता,ध्यान केंद्रित रहने के दिया मूल मन्त्र। रूस्तमपुर स्थित नवल्स नेशनल अकेडमी मे सोमवार को स्कुल के बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण वक्ता के रूप मे नितिन कौशिक एवं पुनीत अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुआ। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया।
अध्यक्ष पीयूष जैन ने आये हुए अथितियों का स्वागत पुष्प गुच्छ दे करके किया।
नितिन कौशिक ने बच्चों को पढ़ाई एवं परीक्षा के प्रति तनावमुक्त रहने के मूल मंत्र देते हुए बताया कि पढ़ाई हमेशा ध्यान केंद्रित एवं एकाग्र होकर करना चाहिए, समय का सदुपयोग करना चाहिए, कभी किसी बच्चों को दूसरों से तुलना नही  करना चाहिए, परीक्षा के वक्त हमेशा पौष्टिक आहार लेना काफी सेहतमंद होता है।



पुनीत अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए,अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए, हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचे, मीठा बोले,अच्छा देखे, अच्छा सुने, अन्त मे उन्होने कहा कि ज़िंदगी की यहीं रीत है, हार के बाद जीत है,
सचिव नवीन पाडलीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम मे आयुष गर्ग, मोहित मित्तल, प्रांजल त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव, अंकुर जालान, मिताली जालान, अनुराधा जैन, नेहा पीयूष जैन आदि की सहभागिता रही।


Comments