घर के वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए साज-सज्जा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सजावट की कुछ चीजें हरे रंग की हों। जैसे दीवारों का रंग हरा हो या फिर परदे हरे रंग के हों। इनके अलावा आप अपने घर के अंदर फेंगशुई में बताए गए एनवायरनमेंट फ्रेंडली इंडोर प्लांट्स रखकर घर के वातावरण और वायु को शुद्ध कर सकते हैं।
घर में पर्याप्त ऑक्सीजन और शुद्ध वायु के लिए घर के अंदर हरे-भरे पौधे लगाएं। अगर आपके घर में बालकनी है, तो उसे कवर करने की बजाय उसे खुला रखें और वहां पर अपने मनपसंद फूलों वाले पौधे लगाएं। इससे घर का वातावरण खुशनुमा होगा।
खुली हवा आने का रास्ता हो
फेंगशुई में बताया गया है कि किसी भी जगह का वातावरण तभी शुद्ध हो सकता है, जब वहां पर वायु और पानी शुद्ध हो। स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध वायु के साथ स्वच्छ जल की जरूरत होती है। घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके घर के अंदर क्रॉस वेंटिलेशन यानी ताजी हवा आने-जाने की व्यवस्था हो। इसके लिए कम से कम सुबह के समय अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों को खुला रखें। इससे आपके घर के अंदर ताजी हवा आएगी जिससे आपके घर के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ नकारात्मक वायु भी बाहर जाएगी।
ये पौधे लगाएं
घर के अंदर मौजूद नकारात्मक वायु और ऊर्जा को बाहर निकालने के लिए फेंगशुई में घर के अंदर लगाने वाले अलग-अलग इंडोर पौधों का उल्लेख है। अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार कुछ खास पौधों को लगाकर आप घर को बेहतर बना सकते हैं। एरेका पाल्म, लेडी पाल्म, बैम्बू पाल्म, डरेकेना जैनेट कैग, इंग्लिश इवी, ड्वारफ डेट पाल्म, पीस लिली जैसे पौधे लगाने से आपके घर के अंदर का प्रदूषण समाप्त होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनता है।
पौधा लगाने में रखेंआप फ्लैट में रहते दिशाओं का ध्यान
अपने घर में फेंगशुई पौधे लगाते समय दिशाओं का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इनडोर प्लांट घर की लॉबी और लिविंग एरिया में पूर्व दिशा में ही लगाएं। फेंगशुई प्लांट को भूलकर भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में ना लगाएं। इस क्षेत्र में फेंगशुई प्लांट लगाने से पंचतत्व असंतुलित हो जाएंगे जिसकी वजह से आपकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है व आप अपनी कार्यकुशलता का समुचित उपयोग नहीं कर पाएंगे। पौधे लगाते हुए दिशा का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। उनकी उपेक्षा बिल्कुल न करें।
टाइल्स की जगह वुडन फ्लोर
घर को बनवाते समय प्रकृति के करीब होने का एहसास करने के लिए सिरेमिक टाइल्स, मार्बल और पत्थर लगाने की बजाय वुडन फ्लोरिंग करवाएं या फिर घर के किसी हिस्से की फ्लोरिंग वुडन रखें। अगर घर के अंदर बहुत सारा बेकार का सामान भरा पड़ा हो, तो भी वहां घुटन का एहसास होता है, इससे बचने के लिए अपने घर के अंदर पड़े बेकार सामान को फेंक दें या कबाड़ी वाले को बेच दें। घर में उतना ही सामान रखें जितना जरूरी हो। घर जितना साफ हो उतना बेहतर। किचन में खाना बनता है, जिसकी वजह से वहां की वायु सबसे ज्यादा प्रदूषित होती है।
Comments