"ब्रेस्ट कैंसर और सर्विक्स कैंसर" के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

गोरखपुर। आर्य नगर स्थित अग्रवाल भवन शनिवार को अग्रवाल महिला समिति की ओर से "कैंसर एवेयरनेस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल की वरिष्ठ डॉ. पूनम गुप्ता ने "ब्रेस्ट कैंसर और सर्विक्स कैंसर" के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि इन तरह की सभी बीमारियों सचेत रहने की जरुरत है। कई महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं से उन्हें रूबरू कराया, जिसका सुचारु उपायों के बारे में जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया। इसके पहले एक मैत्री बैठक भी की गई। जिसमें इनरव्हील क्लब होराइजन भी शामिल हुई।



कार्यक्रम में संस्थापिका विमला दास, शिखा जैन, सुनील अग्रवाल, अल्पना जैन, अमिता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, रितू अग्रवाल, आशा रानी अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, निशा अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, प्रतिमा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।    


Comments