भोजपुरी लोकगीतों को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित होंगे राकेश श्रीवास्तव


  • 9 फरवरी को नई दिल्ली में "सर्वभाषा सम्मान 2020" से नवाजा जाएगा



गोरखपुर। भोजपुरी लोकगीतों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए भाई के क्षेत्रीय निदेशक लोक गायक राकेश श्रीवास्तव को सर्वभाषा ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा 9 फरवरी को "सर्वभाषा सम्मान 2019" से सम्मानित किया जाएगा। सर्वभाषा ट्रस्ट,नई दिल्ली के अध्यक्ष अशोक लव ने पत्र द्वारा राकेश को सूचित किया है। उन्होंने बताया कि भाषा,साहित्य कला,एवं संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु प्रति वर्ष यह सम्मान दिया जाता हैं।
ज्ञातव्य है राकेश श्रीवास्तव अपनी लोक परम्परा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु नित नए प्रयास कर नए प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर रहे है।


Comments