युवा इंडिया ने किया गायन और नृत्य के प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुर। गोरखपुर विश्ववद्यालय के संवाद भवन में यूथ यूटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया) एवम् श्रीसमृद्ध न्यास के संयुक्त तत्वावधान में 30 जनवरी, बृहस्पतिवार को उत्थान 2020 प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का शुरुआत गायन और नृत्य के साथ शुरू हुआ।


इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थि जिनके अंदर किसी भी प्रकार की प्रतिभा विद्यमान है उन विद्यार्थियों को मंच प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ना है।

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ग़ज़ल गायक अजय कुमार व सुनिशा श्रीवास्तव द्वारा मा सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वल करके प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र नाथ तिवारी व संचालन साक्षी मिश्रा ने की। युवा इंडिया अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों से समा बांधा। आयोजन में 381 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और सामाजिक म एवं देशभक्ति गीतों एवम् नृत्य की प्रस्तुति की।

जिसमे राजू , मुकेश, ऋषभ, सुमित, विशाल, स्नेह, सोनू आदि लोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments