प्रयागराज। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर में तीन बजे स्नान से घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ स्नान का सिलसिला शुरू हुआ है। प्रशासन का दावा है अब तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की भीड लगातार संगम की ओर जा रही है। वसंत पंचमी के स्नान पर्व को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है । मेला क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी पर गुरुवार सुबह संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद विधि विधान से गंगा पूजन किया और आरती उतारी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीचए धूप, दीप, नौवेद़य, फल, फूल, सिंदूर और वस्त्र अर्पित कर दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद बाद संगम तट पर गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए पंतग और गुब्बारे उडाए। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री सिद़ार्थ नार्थ सिंह, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने बसंत पंचमी के अवसर पर संगम में पूण्य की 11 डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री तमाम मंत्रियों के साथ सुबह लगभग 6:15 पर अरेल घाट पहुंचे और मोटर बोर्ड की वीआईपी जेटी पहुंचकर स्नान किया। स्नान के बाद पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित पतंगबाजी कार्यक्रम में शिरकत की और फिर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचाई।
बुधवार को गंगा यात्रा की अगुवाई के लिए प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वसंत पंचमी पर स्नान किया। सुबह लगभग 6:00 बजे सीएम का काफिला सर्किट हाउस से अरैल घाट के लिए निकला। 6:15 पर सीएम अरैल घाट पहुंच गए। सीएम के लिए एक जेटी अरैल तट पर बनाई गई थी। जहां पर स्टीमर खड़ा था। सीएम स्टीमर से वीआईपी जेटी तक आए। इस दौरान जनशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंडलेश्वर संतोष दास "सतुआ बाबा" भी साथ थे।
सभी ने वीआईपी जेटी में स्नान किया। मुख्यमंत्री को संगम पर प्रयागराज आरती समिति के आचार्य प्रदीप पांडे, दीपू मिश्रा व आशुतोष पालीवाल ने गंगा पूजन कराया।
मुख्यमंत्री ने वसंत पंचमी पर गंगा में 11 डुबकी लगाई। स्नान के बाद मुख्यमंत्री और दूसरे मंत्री जब स्ट्रीमर में पहुंचे और स्टीम अरसंगम की ओर जाने लगा। एकबारगी रेल की ओर खड़े लोगों को लगा कि सीएम संगम में उतरेंगे लेकिन सीएम ने दूर से ही संगम स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को देखा और स्ट्रीमर वापस रेल की ओर निकल पड़ा वापस अरैल घाट पर पहुंचने के बाद सीएम ने गंगा पूजन किया। यहां पर पंचायती राज विभाग की ओर से गंगा यात्रा प्रयागराज का संदेश लिखी पतंग रखी गई थी सीएम ने पतंग भी उड़ाई और नमामि गंगे परियोजना के तहत रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाए मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों ने यहां बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।
Comments