राष्ट्र निर्माताओं के रूप में दिखे एस एस एकेडमी के बच्चें


गोरखपुर I एस एस एकेडमी के तत्वाधान में गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एस एस एकेडमी व माइटी माउस के बच्चो ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। फ़ैन्सी ड्रेस में महात्मा गांधी,सुबास चंद्र बोस, भगत सिंह,चाचा नेहरू,नरेंद्र मोदी,योगी आदित्य नाथ,भारत माता,सरोजनी नायडू,रानी लक्ष्मी बाई,स्मृति ईरानी आदि के रूप में बच्चो कि अनोखी छवि सभी आगन्तुको के लिए आकर्षण का विषय रही। उपस्थित सभी अतिथियों, एवं अध्यापक व अध्यापिकाओ के बीच फ़ैन्सी ड्रेस  में शामिल बच्चों के साथ फोटो खिचवाने कि होड सी मच गयी।
इस कार्यक्रम मे सुबास चंद्र बोस के रूप में सक्षम,रेयान्स,अंबिकेश,अयांश जवाहर लाल नेहरू के रूप में हर्षित,अंश,मो॰फरीद नरेंद्र मोदी के रूप में प्रखर,अभिनव,सृजन, भगत सिंह के रूप में गौरांश,अविरल,स्मृति ईरानी के रूप में आद्या मिश्रा सानिया मिर्ज़ा के रूप में अलिश्बा व अनुभवी को  निर्णायक मण्डल के द्वारा गोरखपुर विश्व विद्यालय मे होने वाले गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम के लिये चयनित किया।
 कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि श्री पुनीत अग्रवाल (निदेशक स्काइ इंग्लिश स्पीकिंग व मोटिवेसनल ट्रेनर), प्रधानाचार्या डॉ निशि अग्रवाल, प्रबन्धक श्री कनक हरि अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ निशि अग्रवाल ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के आयोजन में भी भाग लेना चाहिए जिससे उनका मांसिक विकास होता है। उन्होने सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रम हम सभी को देश भक्ति से जोड़ता है। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने सभी विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के अंत मे प्रबंधक श्री कनक हरि अग्रवाल ने सभी बच्चो को मिष्ठान वितरित किया। 
 


Comments