पंजाबी समाज की लगेगी " रौनक मेला"

- उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी का आयोजन वैष्णवी लॉन में 

गोरखपुर। पंजाबी भाषा व संस्कृति विकास के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा " रौनक मेला" एक शाम- पंजाबी समाज के नाम कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन्स स्थित वैष्णवी लॉन में 2 फरवरी, दिन- रविवार को सायंकाल 7 से  9 बजे तक होगा। 


यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि महानगर में पंजाबी समाज के लिए इस तरह का कोई आयोजन प्रथम बार होगा। जिसका उद्देश्य स्वस्थ मनोरंजन के बहाने समाज को एक मंच पर लाकर अपनी भाषा व संस्कृति के विकास को गति प्रदान करना है। कार्यक्रम में समाज के युवा-बच्चे अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगे। इस अवसर नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महापौर सीताराम जायसवाल, महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी, पूर्व महापौर श्रीमती सत्या पांडेय, गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, हेमंत चोपड़ा आदि  सम्मानित अतिथिगण के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ होगा।

Comments