गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के 31 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को शिवपुर शाहबाज गंज के मदर टेरेसा होम पर मानसिक रूप से विछिप्त महिलाओ को भोजन कराया। मानवता की सेवा ही ईश्वर का सर्वोत्तम कार्य है, इस कथन को चरितार्थ करते हुए समाज सेवा के विभिन्न कार्य करेगी, इसी क्रम में आज 31 जनवरी 2020 को संस्था द्वारा स्थानीय मदर टेरेसा होम, शिवपुर शाहबाज गंज में, मानसिक रूप से विछिप्त महिलाओ को भोजन कराया एवं अन्य जीवन उपयोगी वस्तुएं वितरित कर उनके साथ खुशिया बांटी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के पूर्व अध्यक्ष नितेश पोद्दार जी रहें।
अध्यक्ष पीयूष जैन ने बताया की इस संस्था के प्रयासों से अगर किसी के चेहरे पर मुस्कान आती है, तो इससे बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है।
सचिव जेसी नवीन पालड़ीवाल ने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष परियंत विभिन्न जगहों पर मानव सेवा के कार्य किये जायेंगे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गौरव जालान, विभोर पोद्दार, खुशाल खट्टार, बिट्टु जालान, अभिनव अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, नितिन जैन, आलोक अवस्थी, अभिषेक जैसवाल, अनुराग धर दुबे, जेसीरेट चैयरपर्सन मिताली जालान, वसुंधरा दुबे, नेहा पीयूष जैन, संगीता रूँगटा, निधि पोद्दार, नेहा नितिन जैन, स्नेहा पोद्दार, प्रियंका अवस्थी इत्यादि मौजूद रहे।
Comments