ड्रेस लैंड की 57वा स्थापना दिवस पर काटा केक

57वें स्थापना दिवस पर काटे गए केक



गोरखपुर। गोलघर स्थित मल्टी ब्रांड शोरूम ड्रेस लैंड के 57 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को केक काट कर मनाई स्थापना दिवस।
मुखिया राममनोहर अग्रवाल (कच्चू भईया) ने केक काट कर अपने सहयोगियों को 57 साल की लंबी सफर पर साथ देने की बधाई दी। इस दौरान
प्रोप्राइटर आकाश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतिष्ठान की नीव वर्ष 1963 में बलराम दास, भगवान दास और मोहन दास अग्रवाल ने रखी थी। उन्होंने मात्र पांच हजार रुपए की पूंजी से ड्रेसलेंड की शुरुआत की थी। इनके अथक मेहनत और ग्राहकों के विश्वास पर खरे साबित हुए। इसका परिणाम यह हुआ कि कुछ ही समय में प्रतिष्ठान ने सफलता की बुलंदियों को छुआ और वरन् गोरखपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इन्हीं परिश्रम के बदौलत आज परिवार की तीसरी पीढ़ी के राममनोहर अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल और तनुज सिंघल के साथ ही चौथी पीढ़ी इस प्रतिष्ठान को शिखर तक पहुंचाने में जुटी है। उन्होंने बताया कि व्यवसाय बढ़ाने के साथ एक अन्य प्रीमियम शोरूम जेएसके लाइफस्टाइल की स्थापना की है।यहां भी कपड़ों के सभी प्रमुख प्रीमियम ब्रांड उपलब्ध हैं।


Comments