गोरखपुर। प्रयास एक परिवर्तन का, संस्था के द्वारा बुढ़वा मंगल पर बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया। सौनोली रोड स्तिथ तिलक मैरिज हाउस पर प्रातः से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण की। भंडारा प्रातः से सुरु हो कर दोपहर 3:30 बजे चली। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने चाय रस्क ग्रहण किया। वैसे तो खिचड़ी के दिन काफी स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए सहभोज की व्यवस्था रहती है। बुढ़वा मंगल पर पहली बार श्रद्धालुओं के लिए ऐसी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में प्रफुल्ल नागरकर, मो0 राशिद, नवीन श्रीवास्तव, रत्नेश वर्मा, मित्र प्रकाश, दीपक जायसवाल, जगनैंन सिंह नीटू, सुरेन्द्र यादव, अवध गुप्ता, कलीम उल हक, गुरुप्रसाद, नवनीत यादव, अजय, प्रधुन्न आदि की सहभागिता रही।
इसी क्रम में हनुमान प्रसाद कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर में मरीजों में न्यूट्रीशन पैक का वितरण किया गया। जिसमें केला, सेब, जूस व बिस्कुट बाटी गई। यह सिलसिला सोमवार से शुक्रवार 60 कैंसर रोगियों में निःशुल्क वितरित किया जाता है। फिरहाल 200 लोगों के लिए 21 नवम्बर से हर शाम को जिला महिला अस्पताल गेट के सामने रु 10 में भोजन वितरण की व्यवस्था की गई है,व देर रात तक जरूरतमंदों में निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज भी 200 से ज्यादा लोगों में भोजन वितरित किया गया। 1 अक्टूबर से 27 जनवरी तक 283 सेवायें की जा चुकी हैं, अगले महीने से दिन में एम्स में आ रहे मरीजों के लिए भी रु 10 में भोजन की व्यवस्था का प्रयास है।
सेवाओं में बिस्वास दादा, सुधीर वर्मा, संजीत श्रीवास्तव, मनोज बंका, पंकज सिंह, प्रेम जालान, रंजीत बदलानी, डॉ मोनिका मिश्रा, मनकेश्वर पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, मनीष जैन, सुधीर जैन, दिव्येन्दु नाथ, अनिता, डॉ रितु , समृद्धि, सृष्टि, सुरेन्द्र यादव, विश्वदीप बेरी, अनुतोष मिश्रा, राजेश, नीरज, अवध गुप्त, सत्यम सिंह, डॉ प्रतिमा, रीता, सीमा, अजय, प्रधुम्न आदि का सहयोग रहा।
Comments