बाबा की निकली सवारी

शहर के कालीबाड़ी मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति की स्थापना के चौदह वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर साईं सेवा संस्थान ने साईं बाबा का अभिषेक किया और एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए वापस कालीबाड़ी मंदिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के स्वागत में फूल बरसाए तो अनेक जगहों पर साईं बाबा की आरती उतारी गई। शाम को आयोजित कार्यक्रम में नंदू मिश्रा साईं बाबा का गुणगान करेंगे। कालीबाडी मंदिर परिसर में साई बाबा की मूर्ति स्थापना इंजीनियर हरिहर प्रसाद ने कराई थी और यहां साईं बाबा की देखरेख एवं सेवा का कार्य साईं सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है।



गोरखपुर। रेती चौक स्थित संकट मोचन कालीबाड़ी मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा के स्थापना के चौदह वर्ष पूरे होने पर साईं सेवा संस्थान द्वारा भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। यात्रा में साईं बाबा रथ पर विराजमान थे, उनके साथ भारी भक्तों की टोली बाबा के जयकारे लगा रही थी। पुरे रास्ते जगह-जगह बाबा स्वागत पुष्पों की बारिश कर किया गया।



शोभायात्रा रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर से निकल कर रेती चौक, घंटाघर, हाल्सीगंज, मदरसा चौक, लाल डिग्गी, खूनीपूर, चौराहिया गोला, बख्शीपुर, अग्रसेन चौराहा होते हुए मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। शहर के कई हिस्सों का चक्कर लगाती हुई यात्रा अपराह्न लगभग चार बजे वापस मंदिर पहुंची जहां बाबा की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। यात्रा में सबसे आगे घुड़सवार, पीछे-पीछे वस्त्रों के रंगीन संसार मय एक बग्गियां पर सवार राधा कृष्णा की सूंदर झाकियां चल रही थी। यात्रा के बीच में भक्तों के कंधों पर साईं बाबा की पालकी और उसके पीछे रथ पर सवार साईं बाबा की तस्वीर जिसे भक्त अपने हाथों से खींच रहे थे। शोभायात्रा के आगे महिलाएं झाडू लेकर उनके मार्ग को साफ कर रही थी, तो दूसरी ओर रास्ते में श्रद्वालु पुष्प वर्षा कर साईं बाबा का स्वागत कर रहे थे। बाबा की पालकी को महंत रविंदर दास, एम्स के डाइरेक्टर अश्वनी माहौर, समाजसेवी भानु प्रकाश मिश्रा, विधायक विपिन सिंह सहित अनेक भक्त कंधे पर लिए चल रहे थे। शोभायात्रा में साईं मंदिर के पुजारी दीपक पांडे तथा ठाकुर वर्मा, संतोष वर्मा, गोविन्द वर्मा, अखिलेश कश्यप आदि लोग शामिल थे। इस दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायक अजीत ने भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान कर यात्रा को भक्तिमय बना रहे थे।


Comments