अग्रवाल महिला मंडल ने अलाव जलाकर, रिक्शा चालकों में बांटे कंबल

कड़ाके की ठंड को देखते हुए अग्रवाल महिला मंडल ने अलाव जलाया तथा कम्बल वितरित किया



गोरखपुर। अग्रवाल महिला मंडल की ओर से मंगलवार को गोलघर काली मंदिर पर अलाव जलाया और रिक्शा चालकों को कम्बल वितरित की। यह प्रकिया विगत कई वर्षो से जारी है ऐसी क्रम में मंगलवार को महिला मंडल की राहगीरों तलाशती हुई गोलघर काली मंदिर पहुंची जहां कड़ाके ठंड से सिकड़े हुए असहाय को रहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई। तो वहीँ कुछ रिक्शा वालों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित की गई। इस पुनीत कार्य में संस्थापक अध्यक्ष सुधा मोदी ने कहा कि इस वर्ष की ठंड को देखते हुये जितना भी गर्म कपडे और अलाव की व्यवस्था हो वो कम है। अध्यक्ष निशा जिंदल ने कहा कि वो आगे भी ऐसे कार्य करती रहेंगी। भूतपूर्व अध्यक्ष शालनी अनुराग ने कहा कि अग्रवाल महिला मंडल सदैव सेवा कार्य में अग्रसर रहता है। इस टीम में रशमि बँका, मीनाक्षी अग्रवाल, अनुराधा जैन और दिपाली अग्रवाल की सहभागिता सराहनीय रही।


Comments