उ.प्र. की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों से कल सम्मानित होंगे सात सौ पन्द्रह विद्यार्थी
गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव और पारितोषित वितरण समारोह मंगलवार को गोरखनाथ मन्दिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होगा। समारोह में लगभग सात सौ पन्द्रह छात्र-छात्राएॅ पुरस्कृत होंगे। विद्यार्थियों को उ.प्र. की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री, गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह के साच्छी होंगे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह एवं शिक्षा परिषद् के अन्य सदस्यगण एवं शहर के गणमान्य लोग।
महाराणा प्रताप शि़क्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के अवसर पर दिये जाने वाले प्रमुख पुरस्कारों में श्रेष्ठतम् संस्था का स्वर्ण पदक, गुरू श्री गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया पीपीगंज गोरखपुर को श्रेष्ठतम शिक्षक का योगिराज बाबा गम्भीर नाथ स्वर्ण पदक श्री मनोज प्रताप चन्द , महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर को, स्नातकोत्तर कक्षाओं में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक दिग्विजयनाथ पी.जी. कालेज, गोरखपुर की एम.काम. द्वितीय वर्ष की छात्रा अंकिता त्रिपाठी को, स्नातक कक्षाओं में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिविल लाइन्स, गोरखपुर के बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र दुर्गेश कुमार को, माध्यमिक वर्ग के श्रेष्ठतम विद्यार्थी का महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मंगला देवी मन्दिर बेतियाहाता, गोरखपुर के कक्षा 12 के छात्र शुभम सिन्हा को प्रदान किया जायेगा।
शोभा यात्रा में श्रेष्ठ अनुशासन एवं पथ संचलन के पुरस्कारों कीे भी घोषणा कर दी गयी। शोभा यात्रा का प्रथम पुरस्कार दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिविल लाइन्स, गोरखपुर एवं महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार गुरु श्री गोरक्षनाथ कालेज आॅफ नर्सिंग गोरखनाथ, गोरखपुर को तृतीय पुरस्कार महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर को तथा प्रोत्साहन पुरस्कार महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मंगलादेवी मन्दिर बेतियाहाता, गोरखपुर को एवं दिग्विजयनाथ इण्टर कालेज चैक बाजार, महाराजगंज को प्रदान किया जायेगा। अन्य प्रमुख 11 पुरस्कारों की भी घोषणा कर दी गयी। महाराणा भगवत सिंह स्मृति पुरस्कार गुरू श्री गोरक्षनाथ स्कूल आॅफ नर्सिंग ए. एन. एम. अन्तिम वर्ष की छात्रा प्रीति गुप्ता को, स्व. चैधरी विनोद कुमार स्मृति पुरस्कार महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मंगला देवी मन्दिर बेतियाहाता, गोरखपुर कक्षा 10 के छात्र हर्षित मौर्या को, डाॅ. हरिप्रसाद शाही स्मृति पुरस्कार गुरू श्री गोरक्षनाथ स्कूल आॅफ नर्सिंग जी. एन. एम. अन्तिम वर्ष की छात्रा रागिनी प्रतापति, लक्ष्मीशंकर वर्मा स्मृति पुरस्कार, महाराणा प्रताप पालिटेक्निक गोरखपुर अन्तिम वर्ष मैकनिकल प्रोड़ के छात्र ऋषिकेश गुप्ता स्व. चण्डी प्रसाद सिंह स्मृति छात्रवृत्ति महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के कक्षा 12 के छात्र दीपक कुमार सिंह, स्व. राम नरेश स्मृति पुरस्कार पटेल स्मारक इण्टर कालेज भटहट के कक्षा 11 के छात्र सोएब अंसारी, सुशीला देवी स्मृति पुरस्कार गुरु श्री गोरक्षनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज, गोरखपुर कक्षा 12 की छात्रा निशा भारती, माॅ गंगदेई देवी स्मृति पुरस्कार दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिविल लाइन्स, गोरखपुर के बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा श्वेता त्रिपाठी, चैधरी रामलखन स्मृति पुरस्कार दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिविल लाइन्स, गोरखपुर के बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के छात्र राहुल गुप्ता, चैधरी कृष्णा स्मृति पुरस्कार महाराणा प्रताप महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामदत्तपुर, गोरखपुर के एम. ए. द्वितीय वर्ष गृहविज्ञान की छात्रा शारदा रानी, पं.बब्बन मिश्र स्मृति पुरस्कार संयुक्त रूप से दिग्विजयनाथ इण्टर कालेज चैक बाजार, महाराजगंज के कक्षा 10 के राजदीपक अग्रहरी और दीपक पटेल को प्रदान किया जायेगा।
गोरखवाणी प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर कक्षा 9 के छा़त्र अनिकेत शर्मा द्वितीय स्थान श्री गोरक्षनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखनाथ, गोरखपुर कक्षा 7 के छात्र देवांश मिश्र को एवं तृतीय स्थान महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर कक्षा 9 की छात्रा उजाला यादव को प्राप्त हुआ। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान श्री गोरक्षनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखनाथ, गोरखपुर के शास्त्री प्रथम वर्ष के छा़त्र रामप्रकाश मिश्रा द्वितीय स्थान महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर कक्षा 11 की छात्रा सपना गौड़ को एवं तृतीय स्थान महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर कक्षा 11 की छात्रा प्रियांशी को प्राप्त हुआ।
अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान एन. एस. चिल्ड्रेन एकेडमी न्यू कालोनी माधोपुर, गोरखपुर के कक्षा 8 के छात्र फरद्दीन इकबाल खान द्वितीय स्थान जी.एन. नेशनल पब्लिक स्कूल गोरखनाथ, गोरखपुर के कक्षा 8 की छात्रा श्रेया सिंह तृतीय स्थान डिवाइन पब्लिक स्कूल बिछिया, गोरखपुर कक्षा 8 की छात्रा उन्नति शाही ने प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान डिवाइन पब्लिक स्कूल बिछिया, गोरखपुर, कक्षा 12 के छात्र अनम जमाल द्वितीय स्थान डिवाइन पब्लिक स्कूल बिछिया, गोरखपुर, कक्षा 10 के छात्रा ऐश्वर्या पाण्डेय, तृतीय स्थान जी. एन. नेशनल पब्लिक स्कूल, गोरखनाथ, गोरखपुर की कक्षा 9 की छात्रा ट्वििंकल वर्मा ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोरखपुर डी.एल. एड. तृतीय सेमेस्टर की पूजा यादव द्वितीय स्थान दिग्विजयनाथ एल. टी. प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोरखपुर बी.एड्.प्रथम वर्ष की मानसी सिंह एवं तृतीय स्थान महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूसड़ गोरखपुर बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र सर्वेश्वर कान्त चन्द्रा को प्राप्त हुआ।
संस्थापक सप्ताह समारोह के सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् की वेबसाइट ूूूण्उचेचहाचण्पद पर उपलब्ध है। सभी विजयी प्रतिभागियों को 10 दिसम्बर के मुख्य महोत्सव में दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर में प्रातः 9़.30 बजे से आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। महाराणा प्रताप शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं के शिक्षक कर्मचारी, सहित विद्यार्थी उपस्थित रहेगे। मुख्य महोत्सव छात्रवृत्ति एवं पारितोषिक वितरण समारोह कल दिनांक 10 दिसम्बर 2019 को गोरखनाथ मन्दिर के स्मृति सभागार में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित होगा।
मुख्य महोत्सव छात्रवृत्ति एवं पारितोषिक वितरण समारोह में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्मारिका का विमोचन उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा किया जायेगा।
Comments