गोरखपुर। राधा दरबार की ओर से रविवार को गोरखनाथ स्थित कुष्ठ आश्रम में गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। गोरखपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए राधा दरबार की सखियों ने रविवार को गरीब असहाय और वृद्धो को गरम वस्त्र वितरण करने के लिए रविवार की सुबह गोरखनाथ स्थित कुष्ठाश्रम मे पहुंच कर लोगों मे स्वेटर, कार्डिगन, टोपी के खाद्य सामाग्री वितरित की गई। इसके अलावा सखियों ने धर्मशाला स्थित "हम है न" मुहिम मनवता की के बैनर तले असहाय राहगीरों को कम्बल बांटी गई। इस दौरान अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव रंजना छापडिया, रेणु गोयल, मधु गोयनका, रश्मि केडिया, वर्षा अग्रवाल रश्मि बंका सहित अनेक सखियों का सहयोग रहा।
Comments