गोरखपुर। रामजस राय आसकरन दास एक प्रतिष्ठित संस्थान है और व्यवसायिक घराना भी जो किसी नाम का मोहताज नहीं है रामजस राय आस्करन दास प्रतिष्ठान के संस्थापक स्व परमानंद शाह के स्मृति व स्वर्गीय ओम लतादेवी शाह की 12वीं पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए व श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान सीएम ने मंच से 20 जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किया व इसमें हजारों की संख्या में आये गरीबों को कम्बल दिया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाह परिवार पिछले 12 वर्षों से स्वर्गीय ओमलता देवी शाह की पुण्यतिथि पर गरीबों असहाय व जरूरतमंदों की सहायता करता है और उन्हें गर्म व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराता है जो पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म का आधार भी दया व दान है। दोनों साथ- साथ चलते हैं जरूरतमंदों को आवश्यकता के लिये उसके अनुरूप सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए जिनके पास कोई कमी नहीं है ऐसे लोगों को समाज में जरूरतमंदों गरीबों की मदद करनी चाहिए ताकि हमारा समाज आगे बढ़े और रामराज्य की कल्पना पूरी हो सके। सक्षम लोग आगे आए तो उन्हें सहारा मिलेगा और यह सभ्य समाज की निशानी है।
इसके पूर्व रामजस राय असकरन दास के निदेशक नवल किशोर शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रदेश की दिशा व दशा बदल गई है पूरा प्रदेश विकास कर रहा है खास कर गोरखपुर में विकास चारों ओर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी ऊर्जावान मुख्यमंत्री हमारे अभिभावक पुज्यनीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज अपने बहुमूल्य समय में आज मेरे माता की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मैं उनका जीवन भर आभारी रहूंगा।
इस अवसर पर शाह परिवार के सदस्य रामानंद साह, विनोद शाह, श्याम शाह, पवन शाह, नवल किशोर शाह, राजकिशोर शाह, शंभू शरण शाह, संजय शाह, कृष्ण कुमार शाह, दामोदर शाह (दामू), राहुल शाह, अनमोल शाह, प्रणव शाह व शिवम शाह व मनोज शाह शामिल थे। इसके अलावा कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, समाजसेवी अरुण अग्रवाल (लाला बाबु), विधायक विमलेश पासवान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष युघिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, महापौर सीताराम जायसवाल, टीपी शाही, दुर्गेश बजाज समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments