गोपालगंज के सुमित बने माटी के लाल



गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शनिवार को दीक्षा भवन में ' के बनी माटी के लाल' का आयोजन किया गया। गोपालगंज के सुमित बने माटी के लाल :  गोपालगंज के सुमित पांडेय को 'के बनी माटी के लाल- सीजन 3' का विजेता घोषित किया गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 25000 का नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। कोमल मौर्या, मनीष पांडेय, साधना चतुर्वेदी व करुणेश मिश्र को 5100-5100 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत महापौर सीताराम जायसवाल, नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय, भोजपुरी बिग गंगा के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर अमित श्रीवास्तव, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदन्त जैन, बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक मनोज कुमार गौतम आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिव आराधना व निमिया के डारी मइया पर सामूहिक रूप से गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्रतिभागियों ने भोजपुरी के संवर्धन के लिए पारंपरिक गीतों पर प्रस्तुति दी। गोपालगंज के करुणेश मिश्र ने डोमकच' कहाँ से लैयले रे डोमवा', सुमित पांडेय ' आंचल भीग गइल बा, गोरखपुर की साधना चतुर्वेदी ने ' विवाह गीत 'अरे माई जोग सीखे गयलू मैं बनिया दुकनिया' कोमल मौर्या ने 'शरम लागे' व मनीष पांडेय ने ' काल्ह मिले' के जरिये भोजपुरी गीतों की सरिता बहाई। निर्णायक मंडल में वाराणसी से आये डॉ विजय कपूर व लखनऊ से आयीं पूनम वाजपेयी शामिल रहीं। भाई के क्षेत्रीय निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर डॉ शिवशंकर शाही, डॉ रूप कुमार बनर्जी, डॉ संजयन त्रिपाठी, रमेश सिंह, हरिप्रसाद सिंह, राकेश उपाध्याय, डॉ सुरेश, राकेश सारस्वत, सुभाष दुबे, अमरचंद श्रीवास्तव, काशी नरेश चौबे, विजय श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, नीरज सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, मलय मिश्र आदि उपस्थित रहे।


गोपालगंज के सुमित बने माटी के लाल :  गोपालगंज के सुमित पांडेय को 'के बनी माटी के लाल- सीजन 3' का विजेता घोषित किया गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 25000 का नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। कोमल मौर्या, मनीष पांडेय, साधना चतुर्वेदी व करुणेश मिश्र को 5100-5100 रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा।


Comments