चार साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में निकाली गई " नमन यात्रा "



गोरखपुर। चार साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में निकली गई " नमन यात्रा "। दशम सतगुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में " नमन यात्रा " बुधवार को सुबह- 10 बजे गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा जटाशंकर से निकली गई। यात्रा गुरूद्वारा जटाशंकर से यातायात चौक, गोलघर काली मंदिर, इंद्रा तिराहा, टाउनहाल चौक, शास्त्री चौक से होते हुए गुरुद्वारा पैडलेगंज साहिब में पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा को नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि ने झंडी दिखा कर रवाना किया। यात्रा में पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडेय भी मौजूद रही। यात्रा की अगुवाई गुरूद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू कर रहे थे। उनके साथ सैकड़ों लोग वाहे गुरू की जयघोष के बीच चल रहे थे। लोगों ने पैडले गंज गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर गुरु का लंगर प्रसाद छका।


Comments