गोरखपुर। भारत विकास परिषद “श्री हरि शाखा” के तत्वाधान में सेबी के निवेशक जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को आई डी एफ़ सी म्यूचुअल फ़ंड द्वारा आईनॉक्स थियेटर सिटी माल में “रिटर्न ऑफ वन इडियट” रिटायरमेंट के लिये वित्तीय योजना के महत्व को उजागर करने पर आधारित फिल्म का नि:शुल्क प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुंबई से आये हुये श्री जय शर्मा, मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार तुलस्यान, विनय जैन, डॉ महेंद्र अग्रवाल, श्री कनक हरि अग्रवाल, डॉ निशि अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य पंडित धनेश मणि त्रिपाठी, भोजपुरी गायक मनोज मिश्रा मिहिर आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से आरंभ किया गया।
बच्चों के महत्व के बारे में अपना बचत कैसे करे पर आधारित फिल्म “रिटर्न ऑफ वन इडियट” का प्रसारण आईनॉक्स थियेटर सिटी माल में किया गया। यह फिल्म प्रख्यात फ़िल्मकार अमोल गुप्ते जिन्होने “तारे जमी पर” की कहानी लिखी थी द्वारा लिखित व निर्देशित है। रिटर्न ऑफ वन इडियट फिल्म वित्तीय योजना के महत्व को उजागर करती है। इस कार्यक्रम में मुंबई से आये विशेषज्ञ श्री जय शर्मा जी ने निवेशको को सुझाव व उनके सवालो का जबाब दिया। उन्होने कहा कि हम सभी को थोड़ा थोड़ा बचत अवश्य करनी चाहिये जो कि भविष्य में काम आये। सबसे पहली बात यह है कि आप शुरू से ही बचत करना सीख लें. बचत करने का गुण आप जितनी जल्दी सीख लेंगे, उतनी ही जल्दी आप इसके फायदे भी हासिल करना शुरू कर देंगे।आपको अपनी मनी का 15 से 20 % हिस्सा जरूर बचाना चाहिए। जब आप अपने थोड़े पैसे भी बचाओगे तो यही पैसे आपके इमरजेंसी के समय काम आयेंगे। श्री कृष्ण कुमार तुलस्यान ने कहा कि अपनी बचत को अगर आप म्यूचुअल फ़ंड में रखते हो तो यह बहुत ही बढ़िया आदत है क्योंकि इसमें आपका पैसा बचा तो रहता ही है साथ में आपको ब्याज का फायदा भी मिलता है.।कार्यक्रम के अंत मे भारत विकास परिषद गोरखपुर“श्री हरि शाखा” के अध्यक्ष श्री कनक हरि अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये उन्हे श्रीमद्भगवद गीता भेट की। इस कार्यक्रम मे श्री आशीष छापड़िया, श्री अरविंद अग्रवाल, श्री कनक हरि अग्रवाल,डॉ निशि अग्रवाल, श्री कृष्ण कुमार तुलस्यान, पंडित धनेश मणि त्रिपाठी, श्री विनय जैन, श्री विजय मित्तल, मनोज मिश्रा मिहिर सौरभ दीक्षित आशीष रुंगटा अमित तुलस्यान अरविंद अग्रवाल आशीष छापरिया सहित सैकडो की संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments