बाला जी एकेडमी स्पोर्ट्स मीट का समापन

स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन 




गोरखपुर। दो दिवसीय बाला जी एकेडमी व एन आई आई टी स्पोर्टस मीट का भव्य समापन रविवार को हुआ।
फाईनल  क्रिकेट मैच मे टास गर्ल्स असुरन की टीम ने टाश जीत कर पहले  बैटिंग करते  हुए  6 ओवर मे सिविल  की  टीम को 5 विकेत  पर 45 रन  का  लक्ष्य दिया। ज़िसमे जैनब ने सार्वधिक  20 रन  बनाया  पलक  ने सार्वधिक 3 विकेट  लीआ जवाब मे  सिविल लाईन  की  टीम ने एक गेंद सेष  रहते  हुए 46 रन  बनाया  जिसमें पायल ने  सार्वधिक 25 रन बनाकर नाबाद रही  पायल मैन ऑफ  द  मैच  और  सिरीज   दोनो  रही  जीती।  सिविल लाइंस टीम की कैप्टन प्रिया सिंह  और असुरन टीम की कैप्टन वैश्णवी  पांडे रही। इसी क्रम में बैडमिंटन गर्ल्स टीम की छाया और दीक्षा का सुषमा और जागृति के बीच बैडमिंटन मैच हुआ जो काफी रोमांचक हुआ। ये मैच 21-18 से छाया और दीक्षा ने जीती।
दूसरा गर्ल्स मैच रेखा व अनुषा के बीच जैनाब व मोनिका के बीच हुआ यह मैच 11 - 9  से जैनाब व मोनिका ने  रोमांचित जीत दर्ज की।
बॉयज़ बैडमिंटन में रवि बनाम मुकेश के बीच हुआ,जो रवि ने 11- 7से जीती।
दूसरा मैच अमित मिश्रा व कुमार जी के बीच में हुआ जो अमित ने 11-5से जीता।
इसी क्रम में क्रिकेट आशुरन ल्दको टीम ने फाईनल जिता असुरन की टीम ने पहले बॉलिंग का फैसला किया और उनकी टीम पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाए जिसमें ऋषभ ने 41 रन शानदार 41 रन बनाए जिसमें पांच छक्कों का योगदान था जवाब में सिविल लाइन टीम ने 8 ओवर में 68 रन ही  बना  पाई  रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें मैच जिसके मैन ऑफ द मैच गौरव राय ने 39 रन बनाए और साथ में 1 विकेट भी लिया इस प्रतियोगता का अब तक का सबसे अच्छा का कैच अशिम चौधरी ने लिया, शिव लायंस की टीम ने 2 रन से रोमांचक  मैच  जीत दर्ज की।
इसके अलाव दौड़ व खो खो आदि खेल भी हुए।
दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य उपेंन्द्र शुक्ला,सर प्रमुख समाजसेवी फॉर्म आंग्रीश वेलफेयर के मुखिया इंजीनियर संजीत श्रीवास्तव वं विशिष्ट अतिथि ऋत्का सिंह  मिस पूर्वांचाल  2018  वं  रांजित श्रीवस्तावा   की गौरव शाली उपस्तिथि के साथ सभी अतिथियों ने इस शानदार प्रतियोगिता में सभी भाग लिए प्रतिभागियों  व आयोजन के उज्जवल भविष्य की कामना किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक शरत चंद त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन शाखा के प्रबन्धकअविनाश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर ऋषभ ,इंजीनियर अनुभव श्रीवास्तव, कुमार दास वैष्णव, अविनाश श्रीवास्तव विनीत पांडे ,गिरजेश सिंह, प्रीति प्रिया, मनीष मिश्रा ,ओमनाथ, शालिनी मिश्रा ,व्यास मुनि ,कुमार दास के साथ भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्तिथि थे। 


Comments