आरती - पूजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम


गोरखपुर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में चंपा देवी पार्क में चल रही सप्तदिवसिय श्रीमद्भागवत कथा का आरती पूजन के साथ विश्राम किया गया। ज्ञान यज्ञ में आहुति देते हुए वाचक आस्था भारती ने कहा कि इस कलियुग में दान करना ही जीवन के लिए मंगलकारी है। उन्होंने कहा कि ही चरण शेष रहेगा और वह है दान। श्रीरामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि कलयुग में धर्म के चार पदों में से दान ही प्रधान रह जाएगा और वही मानव जीवन का कल्याण करेगा। अत: अपने ध्यान को धर्म यज्ञ में आहुति के रूप में लगाए और जीवन में लाभ की प्राप्ति करें। कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा भागवत की महिमा का बखान करते हुये कहा कि राजा परीक्षित को श्राप मिला था कि सात दिवस के पश्चात उनकी मृत्यु हो जाएगी परंतु परीक्षित ने इस लघु अवधि का इतना अपूर्व रूप से सदुपयोग किया कि उनके लिए मोक्ष के द्वार खुल गए। लेकिन यहां ध्यान देने की बात यह है कि परीक्षित की मुक्ति केवल हरि चर्चा या कृष्ण लीलाओं को श्रवण करने मात्र से नहीं हुई थी अपितु पूर्ण गुरु सुखदेव महाराज के द्वारा प्रभु के तत्व रूप को अपने अंदर जान लेने पर हुई थी। शास्त्रानुसार अज्ञानतावश सभी सदस्यों का नाश गुरु द्वारा दिव्य नेत्र प्राप्त होने पर ही होता है। इस अवसर मुख्य यजमान व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, तुलस्यान फार्मा के निदेशक राजेश कुमार तुलस्यान, राम नक्षत्र सिंह ट्रेडर्स के महेंद्र सिंह, विजय अग्रवाल, अरुण कुमार मिश्रा, स्वामी नरेंद्रानंद, स्वामी सुमेधानंद, स्वामी अर्जुनानंद, अशोक अग्रवाल, नंदू मिश्रा, विकास जालान, जगरनाथ बैठा, मिथलेश शर्मा, दिनेश चौरसिया, अच्छेलाल गुप्ता, मुन्ना यादव, प्रभा पांडेय आदि मौजूद रहे।



  • प्रभु के स्वधामगन प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु


साध्वी आस्था भारती ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के स्वधामगमन (घर वापसी) का बड़े ही पंडाल में बैठा प्रत्येक व्यक्ति भाव विभोर हो उठा। साध्वी ने अश्रुपूरित बिंदुओं से भावपूर्ण ढंग से पूरे प्रसंग का वर्णन किया। पंडाल में बैठा प्रत्येक व्यक्ति भाव विभोर हो गया और दोनों हाथ जोड़कर प्रभु को विदा किया । आखिर में भागवत महापुराण की महाआरती का आयोजन हुआ।


मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री सीताराम जायसवाल जी (मेयर- गोरखपुर), श्री सुभाष जी (प्रान्त प्रचारक, आर एस एस), श्री धर्मेन्द्र सिंह जी ,क्षेत्र अध्यक्ष भाज पा, श्री आर के श्रीवास्तव (ए डी एम सिटी), की उपस्थिति रही।


Comments