25 को अटल सम्मान से सम्मानित होंगे सौरभ


-25 दिसम्बर को दिल्ली में होंगे सम्मानित
-बी बी सी लन्दन भी कर चुका है डॉ सौरभ की तारीफ


गोरखपुर। धराधाम परिवार प्रमुख मनीषी डॉ सौरभ पाण्डेय द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को देखते हए 25 दिसम्बर को नई दिल्ली में भारत रत्न अटल बिहारी  बाजपेयी नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाएगा ।इसकी जानकारी ईमेल के जरिये  यूथ इंडिया डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव  एवम जनरल सेक्रेटरी विजय बाबू शर्मा ने दी।डॉ सौरभ पाण्डेय को उनके कार्यो को देखते हुए जो निरन्तर सम्मान पर सम्मान प्राप्त हो रहा है ।उससे क्षेत्र एवम धराधाम परिवार में खुशी की लहर व्याप्त है।उनको बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है।इसके पूर्व भी डॉ सौरभ पाण्डेय को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान,नेक्स्ट जेन अवार्ड,ऊर्जा कर्मयोगी सम्मान, एक्सलेंस अवार्ड(लायंस क्लब )आदि सम्मान प्राप्त हो चुका है।


    बताते चले कि मनीषी डॉ सौरभ पाण्डेय गोरखपुर जनपद के भस्मा के सामान्य परिवार में जन्म लेने के वावजूद अपनी सामाजिक,आध्यात्मिक प्रतिभा पताका फहरा रहे है।बाल्यावस्था से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए सौरभ मात्र 16 वर्ष की आयु से ही दो निरक्षरता को साक्षर बनाने की शर्त पर विद्यादान अपने निवास पर करते रहे।जिससे हजारो निरक्षरों को अक्षर ज्ञान हुआ।धीरे धीरे डॉ सौरभ पाण्डेय धर्म,सामाजिक सद्भावना,अध्यात्म,पर्यावरण संरक्षण एवम विश्वशांति के लिए प्रसार में लीन हो गए।वर्ष 2008 में डॉ दो तटबंधों के बीच मे बसे गांवों के लोगो को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने एवम बाढ़ से बचाव के सुझाव देने के लिए 100 दिवसीय सायकिल यात्रा की।इस दौरान उन्होंने 428 गाँवो में चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया।इसकी तारीफ बी सी लन्दन द्वारा भी की गई थी।इस समय उनके नेतृत्व में बन रहे धराधाम जो विश्व भर में अनोखा होगा ।एक चारदीवारी में सभी धर्मों के प्रतीक स्थल होंगे ।जहाँ से मानवता एवम सामाजिक सद्भावना की अलख जगेगी।डॉ सौरभ को सम्मान मिलने की सूचना पर  धराधाम परिवार के राष्ट्रपति पदक सम्मानित शिक्षाविद गोरखलाल श्रीवास्तव  गोरखपुर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, महामंत्री मनोज यादव, श्रीवास्तव,रत्नाकर त्रिपाठी,डॉ सतीश चंद शुक्ला,विजय नारायण शुक्ला,लायन सूर्यपकाश पाण्डेय  पी डी जी, प्रेम पाण्डेय निदेशक (मीडिया) धराधाम ,सोमनाथ पाण्डेय,डॉ रत्नेश कुमार पाण्डेय,केशव  प्रसाद श्रीवास्तव, पण्डित मणिधर पाण्डेय,प्रदीप त्रिपाठी,निर्भय शुक्ला ,रामप्रसाद यादव ,अशुतोश शुक्ल,उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैंन सिंह नीटू, गुरुद्वारा के अध्यक्ष जसपाल सिंह,प्रेसविटर इंचार्ज संजय विन्सेन्ट ,शहर ये काजी वलीउल्लाह,डॉ एहसान अहमद, गौतम पाण्डेय, विजिटिंग प्रोफेसर डॉ रामप्रिय पाण्डेय,धन्यजय पाण्डेय ,गुरु आदि गणमान्यों ने बधाई दिया है।


Comments