सांसद रवि किशन ने लोकसभा में गन्ना किसानों के भुगतान का मामला उठाया

सांसद रवि किशन ने लोकसभा में गन्ना किसानों के भुगतान का मामला उठाया



सांसद रवि किशन ने किसानों की आवाज को सदन में रखा। केंद्र सरकार से गन्ना  किसानों को तौल के साथ ही भुगतान की मांग की।
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मंगलवार को लोकसभा में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि राज्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद ने कृषि मंत्री से अनुरोध किया कि सरकार  गन्ना  किसानों का उनके गन्ने का भुगतान उनकी गन्ना तौल के साथ का दिया जाय। सांसद रवि किशन के सवाल के जबाब में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरषोत्तम रूपला ने कहा कि सांसद रवि किशन का सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार इस दिशा में सकरात्मक कदम उठाने पर विचार कर रही है। 
सांसद ने कहा कि अभी तक जो भी सरकारें आईं है। कांग्रेस, बसपा और सपा यह सभी ने आज तक चीनी मिलो को बेच करके अपना जेब भरने का काम किया है। इन सभी ने गरीबों के पेट पर लात मारी है। बीजेपी की सरकार हमेशा गरीबों के हित के बारे में सोचती है। अभी गोरखपुर में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पिपराइच चीनी मिल का उद्घाटन किया गया है। इसके शुरू हो जाने से हजारों लोगों को वहां रोजगार मिलेगा। चीनी का उत्पादन भी बढ़ेगा। गन्ना किसानों को उनकी मेहनत का फल भी मिलेगा।  उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकार है, जो हमेशा गरीबों के हित की बात करती है। उनके विकास की बात करती है और उनके हितों को ध्यान में रखकर ही सभी कदम उठा रही है आगे उठाती रहेगी। शोर शराबा कर संसद को बाधित कर रहे माननीयों से आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही में देश का पैसा और समय की कीमत समझना जरूरी है। इसलिय सदन को बाधित न किया जाय और सदन को सुचारू रूप से चलने में सभी मननीय सदस्यों का सहयोग की अपील की।


Comments