"प्रयास एक परिवर्तन का" ने शुरू किया जिला चिकित्सालय में अन्नपूर्णा योजना

"प्रयास एक परिवर्तन का" ने शुरू किया है जिला चिकित्सालय में अन्नपूर्णा योजना


 


गोरखपुर। प्रयास एक परिवर्तन का संस्था द्वारा जिला अस्पताल के गरीब और असहाय मरीजों की खातिर भोजन की व्यवस्था की गई है। भोजन की समस्याओं को देखते हुए शहर के संवेदनशील व्यक्ति शरद, प्रेम, सुमित, इंo आशीष श्रीवास्तव और राजेश की पहल पर संस्था के प्रवीण श्रीवास्तव ने अभी एक माह के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत मरीज या उनके तमिरदरों की भर पेट भोजन मात्र 10/- रुपए में उपलब्ध कराई जा रही है। शुरुआती दौर में यह अन्नपूर्णा योजना 21 नवम्बर गुरुवार से शुरू की है। इसके शुरू होने से मरीज और उनकी देखभाल करने वालों की इस समस्या से निजात दिलाने की एक अच्छी पहल जरूर है। अक्सर मरीज के  साथ भोजन की व्यवस्था करना कठिन होता है इसके अलावा तामिरदारों का मानसिक तनाव भी बना रहता है। इसी को ध्यान में रखकर उनके परिजनों को राहत प्रदान करने की कोशिश से "प्रयास एक परिवर्तन का" संस्था ने 21 नवम्बर से भर्ती मरीजों  को शाम के वक़्त मात्र ₹10/-  में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी शुरुआती दौर में 200 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। बहुत जल्द अस्पताल में इनके परिजनों के लिए भोजन के साथ-साथ चाय नाश्ते की भी व्यवस्था रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरतों को देखते हुए यह बढ़ाई भी जा सकती है। गुरुवार को भोजन वितरण में गुरुद्वारा जटा शंकर समिति के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, सैय्यद असीम राउफ, सुरेन्द्र यादव, कलीम उल हक गुरुप्रसाद और अरशद जमाल समानी का सहयोग सराहनीय रहा। सरदार जसपाल सिंह ने परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में गुरुद्वारा साहिब समिति, सिक्ख और सिंधी समाज की सहयोग का आश्वासन दिया है। अभी वर्तमान में दिन में 12 बजे तक आप अपने लिए आवश्यक भोजन की जानकारी फ़ोन कॉल 94153324764 पर कर सकते हैं। भोजन प्रति दिन शाम 6 बजे से 7 बजे तक जिला महिला अस्पताल के गेट के सामने प्राप्त कर सकते हैं।                                                सेवाओं में बिस्वास दादा, सुधीर वर्मा, संजीत श्रीवास्तव, मनोज बंका, पंकज सिंह, प्रेम जालान, रंजीत बदलानी, डॉ मोनिका मिश्रा, मनकेश्वर पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, मनीष जैन, सुधीर जैन, दिव्येन्दु नाथ, अनिता, डॉ रितु, समृद्धि, सृष्टि, सुरेन्द्र यादव, विश्वदीप बेरी, अनुतोष मिश्रा, राजेश, नीरज, अवध गुप्त, सत्यम सिंह, डॉ प्रतिमा, रीता, सीमा, अजय, प्रधुम्न आदि का सहयोग रहा।


Comments