प्राकृतिक उपचार में गोरखपुर ने बनाया एशियन रिकॉर्ड
गोरखपुर। नेचुरोपैथी डे पर आरोग्य मंदिर में सोमवार को लोगो ने सर्वांग मिट्टी का लेपन कराया। मंदिर प्रांगण में 508 लोगों ने सर्वांग मिट्टी लेपन कराकर अपने ही रिकार्ड को तोड़ा गया। इसके पहले 302 लोगो ने लेपन करवा कर विश्व एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया था। गोरखपुर ने पुनः एक और कीर्तिमान स्थापित कर इस शहर का मान बढाया है। कुल 508 लोगो ने मिट्टी के लेपन नेचुरोपैथी के द्वारा आज एक नया एशियन रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा गया। इस दौरान मौजूद लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला। महिलाएं, युवतियां, वृद्ध, वयस्क और बच्चो के साथ साथ आरपीएफ रेलवे के जवानों ने भी बढ़ चढ़ कर सर्वांग मिट्टी लेपन में भाग लिया। महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित निः शुल्क सर्वांग मिट्टी लेपन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था। इस अवसर पर वियतनाम से आए अंतरास्ट्रीय निर्णायक डॉ० जूलिया अंगु एयू , निर्णायक इन चीफ इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स डॉ० विश्व स्वरूप राय चौधरी , मैनेजिंग एडिटर एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स श्रीमती नीरजा सहित टीम के अनेक सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरस्वती बाल विकास स्कूल और सरस्वती बाल शिशु मंदिर के बच्चो ने भी प्रतिभाग किया।
Comments