गोरखपुर। जायसवाल महिला विकास समिति के तत्वावधान में देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार को हनुमानगढ़ी मंदिर, निकट लाल डिग्गी पार्क परिसर में भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला समिति की अपूर्व गुप्ता एवं खुशबू द्वारा मंदिर परिसर में भव्य रंगोली बनाई गई। अध्यक्ष रीना जायसवाल के नेतृत्व में बृजेंद्र स्वरूप जायसवाल, उषा किरण जायसवाल नरेंद्र जायसवाल ,महामंत्री सीता जायसवाल द्वारा पूजा अर्चना एवं आरती की गई, इस अवसर पर सिंधु जायसवाल एवं निरूला जयसवाल ने यजमानों का स्वागत किया। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण को दीपों से सजाया गया। इस अवसर पर डॉ प्रतिभा जायसवाल ने देव दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राक्षस त्रिपुरासुर का वध भगवान शंकर द्वारा किया गया था इस खुशी में देवताओं ने इस दिन स्वर्ग लोक में दीपक जलाकर उत्सव मनाया था तभी से आज के दिन को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है । महामंत्री सीता जायसवाल ने इस दिन की पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर रीना जायसवाल ,सीता जायसवाल मीना जायसवाल ,प्रतिभा जायसवाल, सिंधु जायसवाल ,उषाकिरण किरण , ललिता ,निरूला ,रागिनी जायसवाल ,नरेंद्र जायसवाल, बृजेंद्र जायसवाल, अमन जायसवाल, सविता जायसवाल सुभाष जायसवाल आदि उपस्थित थे।
Comments