गीता वाटिका में रविवार को होगा राम-सीता का विवाह


गोरखपुर। गीता वाटिका स्थित राधा कृष्ण मंदिर में विवाह पंचमी के अवसर पर रविवार को धूमधाम से राम-सीता का विवाह किया जायेगा। तीन दिवसीय विवाह के दौरान शनिवार को राम बारात निकाली जाएगी। बारात राधा-कृष्ण मंदिर से निकल कर परिसर की परिक्रमा करते हुए पुनः राधा-कृष्ण मंदिर पहुंची जहां उत्साहपूर्वक बारातियों का स्वागत किया जायेगा। रविवार को राधा-कृष्ण मंदिर में ही राम विवाह का आयोजन किया जायेगा। मंगल गायन के बिच भगवान राम और जनक नंदनी सीता का विवाह उसी प्रकार विधि विधान से किया जायेगा जिस प्रकार से राम चरित मानस में उसका वर्णन किया गया है। इस अवसर पर मंत्रोच्चार के बीच मंगलगीत गाए जायेंगे। विवाहोपरान्त सोमवार को मंदिर परिसर में कलेवा का आयोजन किया गया है जिसके बाद रामजी के साथ माता सीता की विदाई की जाती है। इस सम्बन्ध में रसेन्दु फोगला बताया की राम-सीता विवाह तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। विवाह पंचमी के अवसर पर रविवार को गीता वाटिका परिसर में धूमधाम से राम-सीता का विवाह किया जायेगा। इस दौरान शनिवार को श्रीराम की बारात सायं 5 बजे निकली जाएगी। रविवार को राम -सीता का विवाह और सोमवार को कुंवर कलेवा में श्रीसुनयना जी के महल में भगवन अपने अनुजों संग प्रीति रास से सना हुआ कलेवा के साथ सीता के सखियों द्वारा गलियां और पहेलियों का आनंद के बीच सीता जी विदाई होगी। विवाह पंचमी प्रसंग को देखने दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।


Comments