एसएस अकैडमी में कराया गया ओलंपियाड की परीक्षा


गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी व माइटी माउस प्ले वे स्कूल में इंटरनेशनल हमिंग बर्ड द्वारा आयोजित ओलंपियाड की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमे कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की तरफ से इसके लिये छात्रों को विधवत तैयारी करायी गयी थी। 
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशि अग्रवाल ने बताया कि इस तरह कि परीक्षा से बच्चो के व्यक्तित्व तथा मानसिक दोनों का विकास होता है। तथा उन्हे आगे कि परीक्षाओ में भी इससे मदद मिलती है। स्कूली स्तर पर आयोजित होने वाली ओलंपियाड परीक्षाओं के द्वारा विद्यार्थियों की प्रॉब्लम सॉल्विंग और एनालिटिकल स्किल चेक की जाती है। उन्होंने बताया कि  ओलंपियाड परीक्षाओं की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है और इन परीक्षाओं में प्रतियोगिता का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। ओलंपियाड परीक्षाएं विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान के कंसेप्ट्स रटने की जगह सीखने की प्रेरणा देती हैं। ओलंपियाड परीक्षाएं विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करती हैं। इन परीक्षाओं में मिलने वाली रैंक के द्वारा विद्यार्थियों को उनकी क्षमता के बारे में पता चलता है। इन परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने के लिए कंसेप्ट्स की अच्छी समझ होना बहुत ज़रूरी है और इनकी तैयारी करने से विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर बढ़ता है। उन्होने बताया कि इन परीक्षाओं के द्वारा विद्यार्थी को अपनी समझ, ज्ञान के स्तर और तर्कशक्ति का पता चलता है और उनकी तार्किक सोच को विकसित होती हैं। विद्यालय के प्रबंधक श्री कनक हरि अग्रवाल ने कहा कि सिलेबस देखने के बाद विद्यार्थियों को अपने स्कूल और ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक उचित स्टडी टाइम टेबल बना लेना चाहिए। रोजाना उसमे ओलंपियाड की तैयारी के लिए कितनी पढ़ाई करनी है और स्कूल एग्ज़ाम्स की तैयारी के लिए कितनी पढ़ाई करनी है इसकी पूरी जानकारी आपके टाइम टेबल में होनी चाहिए। 
परीक्षा को संपन्न कराने मे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ का सहयोग रहा।


Comments