एक नई आशा ने शुरू की प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास


गोरखपुर। एक नई आशा संस्था के द्वारा नियामत चक स्तिथ प्राथमिक विद्यालय में लगाये गये स्मार्ट क्लास का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी के॰ विजयेन्द्र पांडियन (आइ॰ए॰एस॰) के द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि व संस्था के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती को तिलक तथा माल्यार्पण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि श्री पांडियन ने कहा कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में नए आयाम स्थापित करते हुए प्राथमिक विद्यालय बनकटीचक में बुधवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया जा रहा है। जो एक अच्छी पहल है। एक नई आशा संस्था की इस पहल से विद्यार्थियों को वस्तु स्थिति के अनुसार शिक्षण में मदद मिलेगी। साथ ही नवाचार व आधुनिक जानकारियां भी बच्चों को हासिल होंगे। उन्होने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को केवल साक्षर बनाने का ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि बच्चे का समग्र विकास हो। इसके लिए उन्होने एक नई आशा संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री छापड़िया का जन्मदिन केक कटवाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी। बी॰एस॰ए॰ श्री सिंह ने एक नई आशा संस्था को बधाई देते हुये कहा कि खंडहर हो चुके विद्यालय को एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री आशीष छापड़िया ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित करने और उनकी बौद्धिक व तार्किक क्षमता बढ़ाने संबंधी बातों को ध्यान में रखकर हमारी संस्था ने प्राथमिक विद्यालय बनकटीचक मे स्मार्ट क्लास लगवाने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि बच्चे संगीतमय वातावरण में सही ढंग से सीख सकते हैं। अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि इसके जरिए बच्चों के बैग से किताब व कापियों का बोझ कम होगा। अधिकतर विषय फिल्मों व एनिमेशन दृश्यों के जरिए पढ़ाए जाएंगे। उषा मसकरा ने कहा कि मुझे खुशी है कि जिस शहर में मेरा बचपन बीता वह स्मार्ट बनने की ओर अग्रसर है। मीडिया प्रभारी कनक हरि अग्रवाल ने जिलाधिकारी एवं बीएसए का आभार व्यक्त करते हुये उन्हे श्रीमद्भगवद गीता भेट की। कार्यक्रम में आशीष छापड़िया, श्री अरविंद अग्रवाल, कनक हरि अग्रवाल, सीमा छापड़िया, तन्वी, सुमन छापड़िया, प्रज्ञा, सविनीत अग्रवाल, मनीष केडिया, विष्णु जालान, रवि अग्रवाल, ज्योति गोयल, नमामी अग्रवाल, पवन चौधरी, नवनीत सिंघानिया, अनूप बंका सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य, एवं शिक्षकगण आदि लोग उपस्थित रहे।


Comments