युवक के शव की तलाश कर रही है एसडीआरएफ की टीम

ओम प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट।



चौरी चौरा ग्राम पंचायत भोपा बाजार के गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज के समीप स्थित पोखरे में युवक डूब गया जिस को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ  की टीम और स्थानीय पुलिस नाव लेकर के युवक के शव की तलाश कर रही है अभी तक युवक का शव नहीं मिल सका है


Comments