यजमान भगीरथ जालान और श्रीमती खुशबू जालान ने गोरखनाथ मंदिर में किया रामायण पोथी के पूजन और गर्भ गृह का परिक्रमा
गोरखनाथ मंदिर से रामायण पोथी के पूजन के पश्चात शिवावतरी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी के गर्भ गृह का परिक्रमा किया गया। गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी श्री कमल नाथ, वाराणसी सतुआ बाबा, भगीरथ जालान, श्रीमती खुशबू जालान, श्री द्वारिका तिवारी व अन्य। परिक्रमा के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधि स्थल पर परिक्रमा भी किया गया। मुरारी बापू की रामकथा चंपा देवी पार्क में प्रारंभ होने के पूर्व गोरखनाथ मंदिर में रामायण पोथी का भव्य स्वागत और पूजन दोपहर 2 बजे हुआ।
Comments