सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर तारे ज़मीं पर

35 हजार माटी के दीपों से जगमग हुआ सूर्य कुण्ड धाम सरोवर 



गोरखपुर। संस्कार भारती महानगर द्वारा सूरजकुंड धाम सरोवर पर सोमवार को दीपोत्सव का आयोजन हुआ। यहां पैतीस हज़ार माटी के दीपों से पूरे सरोवर को सजाया गया था, दृश्य ऐसा की मानों तारे जमीं पर उतर आये हो। इस आयोजन को 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती मनाया गया। लगभग 35 हजार दियों के साथ महिलाओं, बच्चों व नवजवानों ने यहां पहुंच कर दिया को जला कर सजाया। संस्कार भारती महानगर अध्यक्ष डॉ राजीव केतन ने बताया कि 15 यजमान सपत्नीक सहित उपस्थित थे। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि नगर प्रमुख श्री सीताराम जायसवाल के संग में गंगा आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आरती के दौरान बच्चों ने गंगा आरती गाकर शमा बांधा। इस दौरान मुख्य अतिथि ने दीपोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि नगर प्रमुख सीताराम जायसवाल ने आयोजन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाये जाने की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रविशंकर खरे ने इस आयोजन के 25 वर्ष पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत संयोजक त्रिपुरारी मिश्र व धर्मेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। श्रीमती मिथिलेश तिवारी के निर्देशन में टीम ने सामूहिक गीत गाये, स्वर सागर के टीम ने भजन प्रस्तुत किया, हनुमत संगीत आश्रम के कलाकारों ने  भी गीत गाये। रैम्पस के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण लीला पर भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किये। कई बाल कलाकारों ने एकल गीत व एकल नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। संचालन रीता श्रीवास्तव, महामंत्री प्रेमनाथ व सहसंयोजिका रीना जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। वीरेन्द्र कुमार और जितेन्द्र श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर हरिप्रसाद सिंह, डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, डॉ शरद मणि त्रिपाठी, डॉ आशिष श्रीवास्तव, डॉ सत्या पांडेय, प्रो सुमित्रा सिंह, सुनिशा, डॉ रेखा रानी शर्मा, ममता श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, वशिष्ठ सिंह, राजकरण रवि दिवदी, डॉ. प्रमोद अग्रहरि, डॉ. श्याम अग्रहरि, राजेश बलानी, डॉ. एस सी वैश्य, डॉ. अनीता वैश्य, प्रो. सुमित्रा सिंह , डॉ. रुप कुमार बनर्जी, चैताली बनर्जी, डॉ. रजनी कांत श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, पं रामकृष्ण मिश्र, देवेंद्र प्रताप चंद, अस्मिता चंद, विजय श्रीवास्तव, रमाशंकर शुक्ल, गौरव जायसवाल, सुरूचिनयन, निलय वैश्य, स्वाती वैश्य, प्रवीण श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।


Comments