श्रीराम-भरत मिलन पर छलके प्रेम के आंसू


श्रीरामलीला समिति , आर्यनगर द्वारा आर्यनगर में बीति रात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का राज्याभिषेक आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल , कालीबाड़ी महंत रवींद्र दास महाराज , स्वामी अर्जुनानंद व स्वामी सुमेधानंद ने भगवान राम का तिलक कर आरती की । आरती के बाद राज्याभिषेक में आये श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन के आदर्शों व मूल्यों अनुसरण कर हमें राष्ट्र व समाज को नई उचाईयों तक जाने की दिशा देनी होगी । साथ ही हमे अपने व्यक्तिगत जीवन में भी भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करना होगा ।श्री रामलीला समिति , आर्यनगर के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है  जिन्होंने इतने भव्य आयोजन को सम्पन्न कराया  । इसी क्रम में दिव्य ज्योति मिशन संस्र्थान के स्वामी सुमेधानन्द महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम व जनकनन्दिनी सीता माँ ने जगत को जैसे पुरूष व स्त्री धर्म को पालन करने का मार्ग अपनी लीलाओ के माध्यम से बताया है यदि हम उसका अनुसरण करले तो हमारा मानव जीवन सफल हो सकता है लेकिन हम अपने कर्तव्य को जानते हुए भी उसका पालन नही करते यही हमारे दुःख का कारण है । उन्होंने भगवान राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि विभीषण राक्षस जाति के व सुग्रीव वानर जाति के थे पर वस्तुतः श्रीराम ने जाति को नही वृति को महत्व देते है । इसलिए एक ओर राक्षसीवृति  का संहार कर साधु राक्षस विभीषण को तो दूसरी तरफ बाली का वध करके वानरी वृति के सुग्रीव को राज्य प्रदान कर राजसिंहासन प्रदान करते है । महामंत्री पुष्पदन्त जैन ने मुख्यअतिथि महापौर सीताराम जायसवाल, महंत रविन्द्रदास , स्वामी सुमेधानंद  व स्वामी अर्जुनानंद को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया ।  इस अवसर पर पुरस्कार वितरण भी किया गया । कार्यक्रम के समापन पर महामंत्री पुष्पदन्त जैन ने समिति के सदस्यों  मीडिया ,पुलिस प्रशासन , नागरिक सुरक्षा व नगर निगम के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के सम्बंध में विकास जालान ने  बताया कि नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के डिविजनल वार्डेन जितेंद्र देव उपाध्याय के नेतृत्व में 32 वार्डनों की टीम ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सराहनीय सहयोग दिया है इनकी टीम , समिति के सदस्यों व अखाड़ो तथा झांकियों को प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को राज्याभिषेक के बाद पुरस्कार प्रदान किया गया ।इस अवसर पर अध्यक्ष रेवती रमण दास , महामंत्री पुष्पदन्त जैन , मनीष अग्रवाल सराफ , विकास जालान , दीपजी अग्रवाल , कीर्ति रमन दास , जितेन्द्र अग्रवाल जीतू , राजीव रंजन अग्रवाल ,  गोवर्धन सिंह , संतोष अग्रवाल शशि , गोवर्धन दास अग्रवाल , मोतीलाल अग्रवाल , अनूप अग्रवाल , परमानन्द दास अग्रवाल, गोवर्धन सिंह , नवोदित त्रिपाठी , अनुराग गुप्ता , शैलेश कुशवाहा , अशोक गुप्ता , आशीष अग्रवाल , पीयूष अग्रवाल , कल्याण दास , रघुनाथ प्रसाद, पदम् प्रकाश अग्रवाल , महेश पोदार , श्याम मोहन अग्रवाल, जितेन्द्र सैनी, केदार अग्रवाल  सहित अनेकों की सहभागिता रही ।


Comments