'नयी दिशा' के दिये से रोशन होगी मलीन बस्ती


इस बार दिवाली पूरी तरह पर्यावरण को समर्पित हो : सुधा मोदी


गोरखपुर। संस्था नयी दिशा के तत्वावधान मे बुद्धवार को मोती जेल स्थित मलीन बस्ती के बच्चो को दिये, तेल, माचिस, बाती, मिठाई, नमकीन, फ़्रूटी का वितरण किया गया।

इस दिवाली में मलीन बस्ती को नयी दिशा के दिये से जगमग हो। संस्था की संस्थापक सुधा मोदी ने बच्चो से साथ ही उनके अभिभावक से अपील किया कि इस बार की दिवाली पूरी तरह पर्यावरण को समर्पित है।

बुद्धवार को सायं 4 बजे मोती जेल स्थित मलीन बस्ती में संस्था के पदाधिकारियो निरू मोदी, रीता केजरीवाल, निलम अग्रवाल, शशी तिवारी, एेशवरया पांडेय, रश्मि बँका, निरज जी, रचना, बासुकी अग्रवाल, बस्ती पहुँचे। उन्होंने सभी ने बच्चो को दिवाली का उपहार दिया। उसके बाद दिये जलाकर प्रांगण को रोशन किया। सोनल अग्रवाल ने कहा कि बच्चो को दिवाली के सौन्दर्यीकरण पर हम सभी इस बार दिवाली धुआँ से पूर्णत सुरक्षित मनायेंगे।

मुख्य अतिथी श्रीमती कृष्णा देवी केजरीवाल ने बच्चो को एक सुंदर गाना सुनाया। उन्होंने कहा कि मंहगाई की वजह से हर कोई दिवाली पर मंहगे उत्पादन नही ख़रीद पाता है ऐसे मे बस्ती के लोग त्योहार की ख़ुशी को महसूस करने से वंचित रह जाते। संस्था ने यह पहल करके नेक कार्य किया। उन्होंने कहा कि सुधा मोदी संस्था के लिए निरंतर बेहतर कार्य कर रही है। शैक्षिकता की जो ज़िम्मेदारी उठायी है वो तारिफे क़ाबिल है। शिक्षित होकर यहॉं के बच्चे देश का नाम रोशन करे! इस अवसर पे रत्नेश तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। अक्षर मुहीम के बच्चो ने सहभागिता की। आयोजन में प्रवीण श्रीवास्तव, सरदार जसपाल सिंह और निरज चिराविया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Comments