जब टूटी सड़क पर पैदल चलीं सांसद हेमा मालिनी

सांसद हेमा मालिनी, महापौर से बोलीं- गड्ढों को तो भरवा दीजिए



मथुरा के महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजनों में जुटी भाजपा ने रविवार को महानगर में पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा में शामिल होकर सांसद हेमा मालिनी ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान टूटी सड़क देख उन्होंने महापौर से कहा कि सड़कों के गड्ढे तो भरवा दीजिए।
पदयात्रा की शुरुआत दीनदयाल पार्क से हुई। यहां सांसद हेमा मालिनी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि अपने घर के आसपासए प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के आसपास और अपने शहर की साफ.सफाई का ध्यान रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
पदयात्रा के दौरान हेमा मालिनी ने टूटी सड़क पर जहां.तहां कचरे का ढेर लगा देखा। उन्होंने महापौर मुकेश आर्यबन्धु से कहा कि सड़कों के गड्ढे तो भरवाकर कूड़ा.कचरा तो साफ करा दीजिए। इस मौके पर राज्यमंत्री स्तर रविकांत गर्गए महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पराशर समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। इससे पूर्व शनिवार को सांसद हेमा मालिनी ने कोसीकलां में पदयात्रा कर लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की अपील की। सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर स्वच्छ भारत बनाया जाएगा। हेमा मालिनी ने कहा कि महात्मा गांधी से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का हमारे स्वास्थ्य और वातावरण पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। 


Comments