महानिशा पूजा से यश एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है : गोरक्षपीठाधीश्वर
गोरखपुर। गोरखनाथ मन्दिर में शारदीय नवरात्र अष्टमी शनिवार को सायं में हवन एवं महानिशा पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। पूजा के क्रम में सायं 7.00 बजे वेदी पर उगे (जमे) जई (जौ के पौधे) को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं आचार्यगण द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच काटा गया तत्पश्चात् हवन वेदी पर ब्रहा्र, विष्णु, रूद्र तथा अग्नि देवता का आह्वान एवं पूजन किया गया। इसके उपरान्त दुर्गा सरस्वती के सम्पूर्ण पाठ के साथ हवन किया गया। सात्विक बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर पूज्य महन्त जी महाराज द्वारा शक्ति आराधना का कार्य सम्पन्न हुआ। अन्त में आरती एवं क्षमायाचना के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इसके पूर्व दुर्गा पूजन के अवसर पर सप्तमी को माँ कालरात्रि का पूजन-आरती आज प्रातः में मन्दिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ द्वारा सम्पन्न हुई। नाथ सम्प्रदाय की परम्परा के अनुसार रात्रि में अष्टमी की विशेष महानिशा पूजा विधिविधान से गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा नाथ परम्परा के अनुसार वैदिक मंत्रों के बीच सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए परम् पूज्य महन्त जी महाराज ने कहा कि शारदीय नवरात्र शक्ति संग्रह का महापर्व है इस नवरात्र में विधि पूर्वक महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती की समष्ठी रूप, अष्टभुजा दुर्गा के प्रत्यक्ष रूप से विधि पूर्वक पूजन करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है। महाष्टमी का महानिशा पूजा एवं सात्विक पंचबलि से न केवल शारीरिक एवं मानसिक क्लेश दूर होते है अपितु शक्ति संचय के साथ-साथ यश एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
हवन, पूजन एवं पाठ का सम्पूर्ण कार्यक्रम मठ पुरोहित पं0 रामानुज त्रिपाठी वैदिक के नेतृत्व में डाॅ0 अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, डाॅ0 रोहित कुमार मिश्र, पुरूषोत्तम चैबे, डाॅ0 दिग्विजय शुक्ल, बृजेश मणि मिश्र एवं अन्य श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के अन्य आचार्यगण तथा वेद पाठी छात्रों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष जर्नादन तिवारी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदन्त जैन, महापौर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम, विश्वजीताशु सिंह आशू, डाॅ0 सत्येन्द्र सिन्हा, प्रदीप शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी अरूणेश शाही, अवधेश सिंह, तलवार सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, काली बाड़ी महन्त रविन्द्रदास उपस्थित रहे।
Comments