दीपोत्सव में रंग भर रहे हैं नन्हें कलाकार


संस्कार भारती महानगर, गोरखपुर सूरजकुंड धाम दीपोत्सव के पूरे 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मना रही है। जिसके तहत इंद्रधनुषीय कार्यक्रम के अंतर्गत गायन, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी व नृत्य की प्रतियोगिताऐ आयोजित की जा रहीं हैं। उसी क्रम में  सरस्वती शिशु मंदिर, पक्कीबाग मेहंदीकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें लड़की व लड़का दोनों  प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों ने दीपावली विषय पर मनमोहक चित्र हाथों पर बनाये । इसमें केवल सीनियर वर्ग ने ही भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्य श्रीमती रीता श्रीवास्तव एवं श्रीमती आशा मिश्रा को निर्णय लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा अंत मे प्रथम स्थान हर्षिता खरे, दृतीय स्थान नीरज गौड़, तृतीय स्थान गुंजन राय को और सांत्वना पुरस्कार राज नंदिनी को दिया गया। कार्यक्रम का शुरुआत संस्कार भारती महानगर के अध्यक्ष डॉ राजीव केतन, महामंत्री प्रेमनाथ, दीपोत्सव संयोजक वीरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने दीप जला कर किया। 
प्रतियोगिता मेहंदीकला संयोजक  श्रीमती रीना जायसवाल व श्रीमती वन्दनदास के कुशल निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर संस्कार भारती की मातृशक्ति की श्रीमती अनिता श्रीवास्तव,डॉ श्रीमती ऋतु सराफ, श्रीमती सुनिशा श्रीवास्तव, वशिष्ठ सिंह, राजकरण, डॉ कुमुद सिंह, श्रीमती ममता श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद थे।


Comments