'द राइटर्स अड्डा' का पहला "भोजपुरिया ओपन माइक"

 



गोरखपुर। साहित्यिक ग्रुप 'द राइटर्स अड्डा' द्वारा उत्तर प्रदेश का पहला "भोजपुरिया ओपन माइक" आयोजित किया गया। पुरवइया श्रृंखला के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम " कहब त लागजाई धक्क से की शुरुआत आकृति विज्ञा ने बहुचर्चित गीत " हमनी गरीबवन के मड़ई जुरूम बा गाकर किया। रचनाकार 'भिखारी ठाकुर' को समर्पित कार्य्रकम रविवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित शिवम होटल के सभागार में आयोजित कार्य्रकम में भोजपुरी भाषा के नामवर लोगों ने हिस्सा लिया। भोजपुरिया ओपन माइक को आयोजित करने का उद्देश्य, भोजपुरी में फैली अश्लीलता को ख़त्म करना तथा उसकी असली पहचान को उजागर करना है। कार्य्रकम को सफल बनाने में सामर्थ्य एन.जी.ओ से भास्कर, शक्ति और नवनीत का भी अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में पूर्वांचल समेत बिहार से आये कलाकरों ने प्रस्तुति दी, जिनके नाम हैं - निशा राय, आदित्य राजन, अंकिता , मुकेश श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, हर्षित मिश्रा, नाथ गोरखपुरी, चेतना, आकृति विज्ञा अर्पण ,नाथ गोरखपुरी, जितेंद्र प्रजापति, नरसिंह बहादुर, शिवांगी पाठक, इक़बाल अशरफ़, आज़ाद गौरव, दिव्यांश सिन्हा और कृष्णा पाण्डेय।। इस कार्यक्रम का सफल संचालन आकृति विज्ञा अर्पण ने किया।


Comments