भगवान शालीग्राम संग माता तुलसी का विवाह समारोह 9 नवंबर को

इसी मंडप में हर वर्ष की जाती है निर्धन कन्याओं का विवाह



भगवान शालीग्राम जी की बारात अपराह्न चार बजे श्री मदन मोहन मंदिर, आर्यनगर से उठकर थवई का पुल, दिवान बाजार, चरन लाल चौक से आर्य नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेगी।


सगुन हल्दी रस्म :  8  नवम्बर 2019, दिनः शुक्रवार,  अग्रवाल भवन, आर्य नगर, गोरखपुर


विवाह स्थल और समय:  9 नवम्बर 2019, दिनः शनिवार अग्रवाल भवन, आर्य नगर, गोरखपुर


गोरखपुर। कान्हा सेवा संस्थान के तत्वाधान में आगामी 9 नवंबर दिन शनिवार को तुलसी विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा। श्री शालिग्राम जी की बारात 9 नवंबर दिन शनिवार को अपराहन 4 :00 बजे से मदन मोहन मंदिर, आर्य नगर से उठेगी और थवइ का पुल, दिवान बाजार, चरन लाल चौक से आर्य नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। यहां पर भगवान शालिग्राम के साथ माता तुलसी का शुभ पर ग्रहण समारोह संपन्न होगा। यहां बता दें कि कान्हा सेवा संस्थान धार्मिक सांस्कृतिक व सामाजिक कार्य के लिए जाना जाता है। शालिग्राम व श्री तुलसी का विवाह समारोह कान्हा सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा निर्धन कन्या के विवाह का भी आयोजन किया जाता है तथा इस आयोजन में संस्था के लोगों द्वारा कन्या को जो भी सामान शादी के दौरान उसके माता-पिता द्वारा दिया जाता है। उसका पूरा खर्च संस्था वहन करती है और विवाह धूमधाम से की जाती है। संस्था के प्रबंधक अनुपम कुमार का कहना है कि किसी भी निर्धन कन्या का विवाह कराने से जो मन को सुकून और शांति मिलती है उसको शब्दों में बयां कर पाना कठिन है लेकिन प्रत्येक वर्ष किसी न किसी कन्या का विवाह संस्था के सदस्यों द्वारा मिलकर कराया जाता है और उस पर जो भी खर्च आता है उसका वहन संस्था करती है। संस्था में सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है।


Comments