रावण का वध कर श्री राम की निकली विजय यात्रा
गोरखपुर।श्री श्री रामलीला समिति , आर्यनगर के तत्वावधान में बुधवार को वृनदावन की प्रसिद्ध श्री राधा विनोदलीला संस्थान के श्रीराम शर्मा (निमाई जी ) के संयोजन में कलाकारों ने रावण वध , नीति उपदेश की लीला का मंचन किया। मेघनाथ , कुम्भकर्ण ,अहिरावण के युद्ध मे मारे जाने के बाद रावण क्रोध में भर कर राक्षसी सेना को लेकर श्री राम से युद्ध करने के लिए रणभूमि में पहुँच जाता है । रावण की विशाल सेना देख हनुमान जी , अंगद , सुग्रीव सहित वानरी सेना राक्षसी सेना पर धावा बोलकर युद्ध करने लगती है उधर भगवान राम रावण का युद्ध की लीला देख दर्शकों द्वारा श्री राम की जयजयकार के उदघोष से लीला प्रांगण गूँजयमान हो गया । भगवान राम ने एक एक कर रावण के दसो काट कर गिरा दिए । कटे सिरों की जगह नए सिर आ जाते थे तब विभीषण ने संकेत किया कि प्रभु उसके नाभि में अमृत है इस पर भगवान राम ने रावण की नाभि पर शक्ति बाण चलाया ओर रावण मार दिया चारों तरफ भगवान की जयकार होने लगी । तत्पश्चात भगवान राम ने नीति उपदेश दिया फिर विजय यात्रा शुरू हुई जो रामलीला मैदान मानसरोवर से निकालकर गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे से दुर्गाबाड़ी , चरण लाल चौक , आर्यनगर चौक होते हुए मदन मोहन जी मंदिर पहुँची । विकास जालान ने बताया कि अध्यक्ष रेवती रमण दास अग्रवालद्वारा भगवान की आरती के बाद विजय यात्रा शुरू हुयी । इस अवसर पर पुष्प दंत जैन , विकास जालान , दीपजी अग्रवाल , मनीष अग्रवाल सराफ , कीर्तिरमन दास, राजीव रंजन अग्रवाल , दीप जीअग्रवाल, पीयूष अग्रवाल सहित अनेकों की सहभागिता रही।
Comments