बापू से मिलने गोरक्षनगरी पहुंची अनुराधा पौडवाल


अनुराधा पौडवाल जी ने रघुपति राघव राजा राम को नई धुन में पिरोया जिसको प्रथम बार सुनाने के लिए आदरणीय मुरारी बापू सुनाने के लिए गोरखपुर पहुंची
 गोरखपुर।गांधी की  150वीं जयंती के शुभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने रघुपति राघव राजा राम अपने मधुर आवाज में डाइसेजवुड संगीत निर्देशक के साथ अपेक्षा म्यूजिक कंपनी जिसके निर्माता अजय जायसवाल एवं अनुराधा पौडवाल हैं। इसका मधुर संगीत आज बापू को सुनाने के उद्देश्य से मुंबई से अपनी पूरी टीम के साथ बापू से मिलने गोरखपुर उनके कुटीर निवास स्थल पर मुलाकात कर उनको सीडी एवं पेनड्राइव के माध्यम से उनको उपहार स्वरूप दिया। तत्पश्चात यहां से रामलला अयोध्या भगवाान का दर्शन करने की उद्देश्य से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से  आदरणीय श्री मुरारी बापू, अनुराधा पौडवाल, अजय जयसवाल, डीजे  सेजवुड, कृष्ण कुमार जालान, अमर तुलस्यान, आशीष रुंगटा, भागीरथ जालान, मनीष पांडे सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित थे। बापू ने अनुराधा पौडवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं धुन सुनकर अत्यधिक प्रसन्न हुए।


Comments