पूज्य मुरारी बापू की रामकथा 5 से

पूज्य मुरारी बापू की रामकथा 5 से

गोरखपुर। प्रख्यात् कथा वाचक संत पूज्य मोरारी बापू की भव्य रामकथा का आयोजन 05 से 13 अक्टूबर तक चम्पा देवी पार्क, तारामण्डल में होने जा रहा है।

गोरखनाथ मंदिर एवं रामकथा प्रेम यज्ञ समिति द्वारा आयोजित कथा में राम कथा के साथ शिव

अवतारी बाबा गोरखनाथ के उपदेशों की प्रधानता रहेगी। कथा पांच अक्टूबर को सायं 4 बजे से 7 बजे तक एवं 06 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक प्रात: 9,30 से 1.30 दोपहर तक किया जाएगा। 

इस कथा रस पान सभी पूर्वाचल के साथ सीधा प्रसारण आस्था चैनल के माध्यम से 180 देशों में किया जायेगा।

इस कथा में देश विदेश से हजारों श्रद्धालु कथा का रसपान करने वाले है। इसके साथ ही गोरखपुरियों भी इस कथा का रसपान करते हुए प्रभू श्रीराम की तथा बाबा गोरखनाथ की कृपा प्राप्त करेंगे।

कथा में आने वाले सभी भक्तों के लिए प्रसाद ( भोजन) की उचित व्यवस्था की गई है।

वाटरपूफ पण्डाल में करीबे 20 से 25 हजार श्रोताओं की बैठनें की व्यवस्था रहेगी।

आवश्यकतानुसार पण्डाल का विस्तार भी किया जा सकता है।

कथा में गोरक्षपीठ के महंत पूज्य योगी आदित्यनाथ सहित कई विशिष्ट संतों, अतिथियों की

उपस्थिति रहेगी।

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की पर्याप्त सुविधा रहेगी तथा विभिन्न स्थानों से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। कथा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में मेडिकल,

प्याऊ, सहित सभी व्यवस्थाओं की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सभी भक्तों के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था रहेगी।

इस राम कथा को लेकर नगरवासियों में बहुत उत्साह है, तथा सभी मिलकर व्यवस्था बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है कथा के आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर के

वरिष्ठ व्यवसायियों ने व्यवस्था को मूल रूप देने में लगे हुए हैं। कथा के मुख्य यजमान वाराणसी के श्री

कृष्ण कुमार जालान एवं अखिलेश खेमका ने उक्त जानकारी देकर नगर वासियों से अपील की है कि रामकथा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रामकथा का रस पान करें और बाबा गोरखनाथ की जीवन दर्शन उनके उपदेशों का श्रवण करें।

Comments