पूजा-आरती के बीच भगवान महाराजा अग्रसेन प्रतिमा स्थापित

श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयन्ती समारोह का हुआ शुभारंभ



गोरखपुर। अग्रवाल भवन ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया।  श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयन्ती के त्रिदिवसीय समारोह पूजा-आरती के बीच शुक्रवार को भगवान महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित की गई। बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ होकर अपनी आस्था व् श्रद्धा अर्पित की। ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्प दंत जैन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह लोंगो ने भगवान की पूजन-अर्चन के साथ महाराजा अग्रेसन की प्रतिमा स्थपित की गई। इस दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल व विशिष्ठ अतिथि महावीर  शरण दास अग्रवाल होंगे। शुक्रवार को अपराह्न 2:00 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा किया जाएगा। जिसमें अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु बनाना, रंगोली बनाना, अखबार से पर्स व शॉपिंग बैग बनाना, सलाद सजाओ प्रतियोगिता, भुट्टे का व्यंजन बनाना व टेलेंट हंट प्रतियोगिता शामिल है। इसी क्रम में शनिवार को अग्रवाल महिला समिति द्वारा अपराह्न 2:00 बजे से  विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा। जिसमें  फैंसी साड़ी पैकिंग, जुड़ा बनाना, बॉटल सजाना, क्राफ्ट पेपर से फूल का बुके बनाना, रैम्प वाक शामिल है। साथ ही ट्रस्ट द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर कक्षा 6-8 व सीनियर कक्षा 9-12 वर्ग में होगा । वहीं रविवार को प्रातः 8:30 बजे अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण व सायं 5:00बजे डी. वी. इंटर कालेज से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्गों से होती हुई अग्रवाल भवन पहुँचेगी। जहां प्रतिभा सम्मान, समापन समारोह व पुरस्कार वितरण किया जाएगा।


 


 


Comments