करें मां के आगमन की तैयारी 

करें मां के आगमन की तैयारी 



नवरात्रि में जो भी पूरी श्रद्धा और भक्ति से व्रत करता है मां दुर्गा उसकी रक्षा करती हैं और उसकी बाधाओं को दूर करके उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है।
शारदीय नवरात्रि का प्रारम्भ आश्विन शुक्ल की प्रतिपदा से होता है, देवी भागवत पुराण में इन नवरात्रों को 'वार्षिकी नवरात्रि' भी कहा गया है, जहां एक तरफ इसे 'पितृपक्ष' के बाद धार्मिक शुद्धिकरण से जोड़कर देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान मौसम चक्र में हो रहे परिवर्तन के कारण शरीर और वातावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए भी शास्त्रों में शारदीय नवरात्रों पर जोर दिया गया है।


Comments