कहीं आपके पितृ नाराज तो नहीं, श्राद्ध कर्म के द्वारा ही पुत्र पितृ ऋण से मुक्त हो सकता है

28 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्याए पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करना ही श्राद्ध




श्राद्ध की सभी तिथियों में अमावस्या को पड़ने वाली श्राद्ध का तिथि का विशेष महत्व होता है। आश्विन माह की कृष्ण अमावस्या को सर्वपितृ श्राद्ध अमावस्या कहते हैं। यह दिन पितृपक्ष का आखिरी दिन होता है। अगर आपने पितृपक्ष में श्राद्ध कर चुके हैं तो भी सर्वपितृ श्राद्ध अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करना जरूरी होता। इस दिन किया गया श्राद्ध पितृदोषों से मुक्ति दिलाता है। साथ ही अगर कोई श्राद्ध तिथि में किसी कारण से श्राद्ध न कर पाया हो या फिर श्राद्ध की तिथि मालूम न हो तो सर्वपितृ श्राद्ध अमावस्या पर श्राद्ध किया जा सकता है। इस बार यह 28 सितंबर शनिवार को है। 


शास्त्र कहते हैं कि ष्पुन्नामनरकात् त्रायते इति पुत्रःष् जो नरक से त्राण ; रक्षा द्ध करता है वही पुत्र है ।श्राद्ध कर्म के द्वारा ही पुत्र पितृ ऋण से मुक्त हो सकता है इसीलिए शास्त्रों में श्राद्ध करने कि अनिवार्यता कही गई है ।जीव मोहवश इस जीवन में पाप.पुण्य दोनों कृत्य करता हैए  पुण्य का फल स्वर्ग है और पाप का नर्क ।नरक में पापी को घोर यातनाएं भोगनी पड़ती हैं और स्वर्ग में जीव सानंद रहता है !


स्वर्ग.नरक का सुख भोगने के पश्च्यात जीवात्मा पुनः चौरासी लाख योनियों की यात्रा पर निकल पडती है अतः पुत्र.पौत्रादि का यह कर्तव्य होता है कि वे अपने माता.पिता तथा पूर्वजों के निमित्त श्रद्धापूर्वक ऐसे शास्त्रोक्त कर्म करें जिससे उन मृत प्राणियों को परलोक अथवा अन्य लोक में भी सुख प्राप्त हो सके। शास्त्रों में मृत्यु के बाद और्ध्वदैहिक संस्कारए पिण्डदानए तर्पणए श्राद्धए एकादशाहए सपिण्डीकरणए अशौचादि निर्णयए कर्म विपाक आदि के द्वारा पापों के विधान का प्रायश्चित कहा गया है।


श्राद्ध कैसे करें
श्राद्ध करने की सरल विधि है कि जिस दिन आपके घर श्राद्ध तिथि हो उस दिन सूर्योदय से लेकर १२ बजकर २४ मिनट की अवधि के मध्य ही श्राद्ध करें। प्रयास करें कि इसके पहले ही ब्राह्मण से तर्पण आदि करालें। श्राद्ध करने में दूधए गंगाजलए मधुए वस्त्रए कुशए अभिजित मुहूर्त और तिल मुख्य रूप से अनिवार्य है। तुलसीदल से पिंडदान करने से पितर पूर्ण तृप्त होकर आशीर्वाद देते हैं।


निमंत्रित ब्राह्मण का पैर धोना चाहिए इस कार्य के समय पत्नी को दाहिनी तरफ होना चाहिए। जिसदिन आपको पितरों का श्राद्ध करना हो श्राद्ध तिथि के दिन तेल लगानेए दूसरे का अन्न खानेए और स्त्रीप्रसंग से परहेज करें। श्राद्ध में राजमाए मसूरए अरहरए गाजरए कुम्हड़ाए गोल लौकीए बैगनए शलजमए हींगए प्याज.लहसुनए काला नमकए काला जीराए सिंघाड़ाए जामुनए पिप्पलीए कैंथए महुआए और चना ये सब वस्तुएं श्राद्ध में वर्जित हैं।


गौए भूमिए तिलए स्वर्णए घीए वस्त्रए अनाजए गुड़ए चांदी तथा नमक इन्हें महादान कहा गया है। भगवान विष्णु के पसीने से तिल और रोम से कुश कि उत्पत्ति हुई है अतः इनका प्रयोग श्राद्ध कर्म में अति आवश्यक है। ब्राहमण भोजन से पहले पंचबलि गायए कुत्तेए कौएए देवतादि और चींटी के लिए भोजन सामग्री पत्ते पर निकालें।
गोबलि . गाय के लिए पत्तेपर श्गोभ्ये नमःश् मंत्र पढकर भोजन सामग्री निकालें।
श्वानबलि . कुत्ते के लिए भी श्द्वौ श्वानौश् नमः मंत्र पढकर भोजन सामग्री पत्ते पर निकालें ।
काकबलि . कौए के लिए श्वायसेभ्योश् नमःश् मंत्र पढकर पत्ते पर भोजन सामग्री निकालें।
देवादिबलि . देवताओं के लिए श्देवादिभ्यो नमःश् मंत्र पढकर और चींटियों के लिए श्पिपीलिकादिभ्यो नमःश् मंत्र पढकर चींटियों के लिए भोजन  सामग्री पत्ते पर निकालेंए इसके बाद भोजन के लिए थाली अथवा पत्ते पर ब्राह्मण हेतु भोजन परोसें।
दक्षिणाभिमुख होकर कुशए तिल और जल लेकर पितृतीर्थ से संकल्प करें और एक या तीन ब्राह्मण को भोजन कराएं। भोजन के उपरांत यथा शक्ति दक्षिणा और अन्य सामग्री दान करें तथा निमंत्रित ब्राह्मण की चार बार प्रदक्षिणा कर आशीर्वाद लें।
यही सरल उपाय है जो श्रद्धा पूर्वक करने से पितरों को तृप्त करदेगाए और पितृ आशीर्वाद देने के लिए विवश हो जायेंगे साथ ही आप के कार्य व्यापारए शिक्षा अथवा वंश बृद्धि में आ रही रुकावटें दूर हो जायेंगी।


Comments