दूर होगी बाधाएं, पूरी होगी मनोकामना
स्कन्द पुराण, मार्कण्डेय पुराण, वायु पुराण और देवी भागवत में इस बात का उल्लेख है कि स्वयं मां भागवती ने शारदीय नवरात्रि मनाने का आदेश दिया था। आचार्य पंड़ित शरद चन्द्र मिश्र के अनुसार यहां इस बात का भी वर्णन भी मिलता है कि मां ने अपने भक्तों को वचन दिया था कि जो मेरी पूजा और व्रत श्रद्धा, भक्ति और सामथ्य्र के अनुसार करेगा वह उसकी रक्षा करेंगी और उसकी बाधाओं को दूर कर समस्त मनोकामनाओं की पूर्ती करेंगी।
Comments