भाईजी श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार का 127 वाँ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

श्रीभाईजी के बहुआयामी जीवन चरित्र देशप्रेम और समाजसेवा को समर्पित कर दिया : डॉ बाल मुकुंद 



संतप्रवर भाईजी श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार का 127 वाँ जन्मोत्सव आश्विन कृष्ण द्वादशी बृहस्पतिवार को श्रीभाईजी की तपस्यास्थली गीतावाटिका में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सायं 4 बजे से आयोजित श्रद्धार्चन सभा की मुख्य अतिथि डा० बालमुकुन्द पाण्डेय (राष्ट्रीय संगठन सचिव,अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना,नई दिल्ली) ने श्रीभाईजी के बहुआयामी जीवन चरित्र,उनके पवित्र आध्यात्मिक जीवन ,देशप्रेम, समाजसेवा के प्रसंगों की चर्चा करते हुए श्रीभाईजी को स्मरण किया


Comments